Alembic Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे, दुष्प्रभाव, खुराक

एलेम्बिक फार्मा एक भारतीय दवा निर्माता कंपनी है जिसकी बहुत सी दवाएं बाजार में उपलब्ध है। एलेम्बिक फार्मा कंपनी की शुरुआत सन 1907 में की गयी थी। अभी के समय में यह कंपनी काफी बड़ी दवा निर्माता कंपनी है। कंपनी का हेडक्वाटर और ऑफिस वडोदरा, गुजरात में है। एलेम्बिक फार्मा अलग-अलग तरह के टैबलेट, सिरप, क्रीम, मेडिकल इक्विपमेंट और अन्य चीज़ों का निर्माण करती है।

एलेम्बिक फार्मा की हज़ार से अधिक दवाएं बाजार में उपलब्ध है जिनमे से कुछ प्रमुख दवाओं के बारे में निचे दी गयी सूचि में लिखा है।

Alembic Tablet Uses in Hindi

Alembic Tablet Uses in Hindi

एलेम्बिक फार्मा के कुछ महत्वपूर्ण और प्रमुख दवाएं निचे दी गयी सूचि में लिखी गयी है। हमेशा ध्यान रखे की किसी भी ऑनलाइन माध्यम से दवा की पुष्टि ना करे बल्कि अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लें। हो सकता है इनमे से कुछ दवाओं से आपको एलर्जी हो और आपके शरीर पर वो दुष्प्रभाव दिखा दे।

  • Azithral Tablet (अज़िथ्रल टैबलेट)
  • Alzcort Tablet (अल्जकोर्ट टैबलेट)

Azithral Tablet (अज़िथ्रल टैबलेट)

Azithral Tablet (अज़िथ्रल टैबलेट) एक एंटीबायोटिक दवा है जिसका उपयोग अलग-अगल तरह के बैक्टीरिया से हो रहे इन्फेक्शन के इलाज में लाया जाता है। बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसे की श्वसन में इन्फेक्शन, कान में इन्फेक्शन, नाक में इन्फेक्शन, गले में इन्फेक्शन इत्यादि। इसके अलावा यह दवा आंत्र ज्वर के इलाज में भी काफी असरकारक होता है।

अज़िथ्रल टैबलेट की कीमत बाजार में करीब 100 रूपए है। इस दवा को खाने के 2 घंटे पहले या 2 घंटे बाद लेना चाहिए।

Alzcort Tablet (अल्जकोर्ट टैबलेट)

Alzcort Tablet (अल्जकोर्ट टैबलेट) एक स्टेरॉयड की श्रेणी में आने वाली दवा है जिसका उपयोग अलग-अलग तरह की बिमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। दवा का उपयोग इम्युनिटी से होने वाली बीमारयों से राहत दिलाता है, इसके अलावे यह अस्थमा में प्रयोग में लाया जाता है, अर्थराइटिस, कैंसर इत्यादि में भी यह

अल्जकोर्ट टैबलेट हमारे शरीर में इम्युनिटी को बढ़ता है जिससे हमारा शरीर बिमारियों से लड़ने में सक्षम हो पाता है। अल्जकोर्ट टैबलेट की कीमत बाजार में करीब 212 रूपए आती है।

Ciprowin Tablet (सिप्रोविन टैबलेट)

Ciprowin Tablet (सिप्रोविन टैबलेट) एक Ciprofloxacin (सिप्रोफ्लोक्सासिं) और Tinidazole (टिनिडाज़ोल) के मिश्रण से बनी हुई एक दवा है जिसका उपयोग कई तरह के बिमारियों और इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल ज्यादतर स्त्री रोग संबंधी संक्रमण, फेफड़े का संक्रमण, पेट का संक्रमण इत्यादि के इलाज किया जाता है।

सिप्रोविन टैबलेट की कीमत करीब 33 रूपए है। यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं मिलती।

Eternex Tablet (एटेर्नेक्स टैबलेट)

Eternex Tablet (एटेर्नेक्स टैबलेट) स्टैटिन दवा के श्रेणी में आने वाली एक दवा है। इस दवा का उपयोग हमारे शरीर से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा के बढ़ने से हमे कई तरह के बिमारियों के होना का खतरा बढ़ जाता है जैसे ह्रदय सम्बंधित रोग, हार्ट अटैक इत्यादि। हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है।

जिन भी व्यक्ति को लिवर सम्बंधित परेशानी है उन्हें इस दवा को लेने की सलाह नहीं दी जाती है। एटेर्नेक्स 20mg टैबलेट के एक पत्ते की कीमत करीब 172 रूपए आती है।

Glisen Tablet (ग्लिसेन टैबलेट)

Glisen Tablet (ग्लिसेन टैबलेट) तीन दवाओं के मिश्रण से बनी एक दवा है जिसमे Glimepiride (ग्लिमेपाइराइड), Metformin (मेटफोर्मिन) और Voglibose (वोग्लिबोस) शामिल है। इस दवा का उपयोग टाइप 2 डायबिटीज के उपचार के लिए किया जाता है। यह दवा हमारे शरीर में शुगर लेवल को कण्ट्रोल में रखता है जिससे मधुमेह रोग के होने की सम्भावना काफी कम हो जाती है। इसके अलावा यह हमारे शरीर में ज्यादा बन रहे ग्लूकोज़ को पेशाब के रास्ते से बाहर निकाल देता है।

यदि आपको पहले से ह्रदय सम्बंधित किसी प्रकार की बीमारी है और साथ ही में टाइप 2 का डायबिटीज है तो यह दवा उसके लिए भी लाभदायक होता है। ग्लिसेन टैबलेट की कीमत बाजार में करीब 90 रूपए आती है।

Hydral 100mg Capsule (हाइड्रल कैप्सूल)

Hydral Capsule (हाइड्रल कैप्सूल) दवा का उपयोग दस्त के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा को डॉक्टर या एक्सपर्ट हमे तब लेने की सलाह देतें है जब आम दवाओं और हमारे खान-पान से हमारा दस्त कण्ट्रोल में नहीं आता है। हाइड्रल कैप्सूल Racecadotril (रेसकाडोट्रिल) नामक पदार्थ का बना होता है।

हाइड्रल कैप्सूल की कीमत मार्केट में करीब 40 रूपए आती है। इस दवा के कुछ साइड इफ़ेक्ट भी है, जैसे की बुखार आना, उल्टी होना इत्यादि।

Lorfit Tablet (लोर्फिट टैबलेट)

लोर्फिट टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है। यह दवा दो दवाओं के मिश्रण से बना होता है Lornoxicam (लोर्नॉक्सिकैम) और Paracetamol (पारासिटामोल), जिसमे ये दोनों अलग-अलग मात्रा में शामिल होता है। लोर्फिट टैबलेट का उपयोग दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है जैसे की पीठ का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, गले में दर्द या शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द। इसके अलावा इस दवा को बुखार में भी उपयोग किया जाता है।

लोर्फिट टैबलेट को हमेसा खाली पेट में लिया जाता है। इस दवा की कीमत करीब 72 रूपए आती है।

Osteofit Capsule (ऑस्टियोफिट कैप्सूल)

Osteofit Capsule (ऑस्टियोफिट कैप्सूल) एक डिएटरी सप्लीमेंट और विटामिन की दवा है। इस कैप्सूल का उपयोग हड्डियों तक कैल्शियम पहुँचाना होता है। इस दवा में भरपूर मात्रा में कैल्शियम कार्बोनेट और विटामिन डी मौजूद होता है। हमारे शरीर में कैल्शियम कार्बोनेट का काम हड्डियों को मजबूत बनाना और उसे स्वस्थ रखना होता है। इससे हमारे हड्डियों के टूटने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावे विटामिन डी भी हमारे हड्डियों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

इस दवा को डॉक्टर उन लोगों को लेने की सलाह देतें है जिनमे कैल्शियम और विटामिन की कमी होती है। ऑस्टियोफिट कैप्सूल की कीमत बाजार में करीब 223 रूपए है।

Revas Tablet (रेवस टैबलेट)

Revas Tablet (रेवस टैबलेट) एक ब्लड प्रेशर की दवा है। हमारे शरीर में खून के रक्तचाप के बढ़ने के कारण हार्ट रुकने की सम्भावना बढ़ जाती है। ऐसे में अपने ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में रखने के लिए डॉक्टर या एक्सपर्ट आपको इस दवा को लेने की सलाह देतें है। इस दवा का नियमित सेवन करते रहने से भविष्य में हार्ट अटैक या स्ट्रोक होने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा रेवस टैबलेट मधुमेह के मरीजों के लिए काफी लाभदायक है, इससे उनमे किडनी खराब होने की सम्भावना कम हो जाती है।

यदि आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रण में भी हो फिर भी आपको इस दवा को नियमित रूप से लेते रहना चाहिए। यह एक लम्बे समय तक चलने वाली दवा है। रेवस टैबलेट की कीमत बाजार में करीब 110 रूपए आती है।

Vitaresp FX Kid Tablet DT (विटारेस्प एफएक्स किड टैबलेट)

Vitaresp FX Kid Tablet DT (विटारेस्प एफएक्स किड टैबलेट) एक बच्चों के द्वारा ली जाने वाली दवा है जिसका इस्तेमाल सर्दी-बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता है। विटारेस्प टैबलेट Montelukast (मॉन्टेलुकास्ट) और Fexofenadine (फेक्सोफेनाडाइन) के मिश्रण से बनी हुई एक दवा है। इस दवा को डॉक्टर तब लेने की सलाह देतें है जब उन्हें बच्चों में एलर्जी के कारण होने वाले लक्षण दिखाई देतें है जैसे की नाक बहना, छींक आना, सर्दी-जुखाम इत्यादि। इसके अलावा इस दवा का इस्तेमाल अस्थमा और त्वचा के एलर्जी के उपचार में किया जाता है।

विटारेस्प एफएक्स किड टैबलेट की कीमत करीब 100 रूपए आती है जिसे आप ऑनलाइन या मार्केट से भी खरीद सकते हैं।

Azithral Tablet (एज़िथ्रल टैबलेट)

Azithral Tablet (एज़िथ्रल टैबलेट) का इस्तेमाल श्वासप्रणाली में संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा हमारे सांस लेने के स्थान में हो रहे इन्फेक्शन को खत्म करता है और गले के स्थान को खोल देता है जिससे कफ आसानी से बाहर निकल जाता है। एज़िथ्रल टैबलेट एक डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवा है। यह दवा मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स के श्रेणी में आने वाली एक दवा है। इसका मुख्य कम्पोजीशन (मिश्रण) AZITHROMYCIN (एज़िथ्रोमाइसिन) होता है।

एज़िथ्रल टैबलेट का इस्तेमाल गले का संक्रमण, कान का संक्रमण इत्यादि को भी ठीक करने के लिए किया जाता है। दवा की कीमत बाजार में करीब 120 रूपए आती है, जिसे आप डॉक्टर को दिखाने के बाद ही खरीद सकते हैं।

Folinal Tablet (फोलिनल टैबलेट)

Folinal Tablet (फोलिनल टैबलेट) फोलिक एसिड युक्त एक सप्प्लिमेंट दवा है। इस दवा का इस्तेमाल एक प्रकार की एनीमिया बीमारी के उपचार के लिए किया जाता है। एनीमिया बीमारी में हमारे शरीर में खून की कमी (RBC) हो जाती है जिसका मुख्य कारण शरीर से फोलिक एसिड का घटना होता है। ऐसे में फोलिनल टैबलेट हमारे शरीर में फोलिक एसिड और आयरन को बनाये रखता है।

इस टैबलेट में विटामिन बी मौजूद होता है जोकि हमारे शरीर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हो सकता है इस दवा को लेने के बाद आपके पेट में दर्द महसूस हो तो आप ऐसे में अधिक पानी पिए और डॉक्टर की सलाह लें। इस दवा की कीमत बज़ार में करीब 108 रूपए आती है।

एलेम्बिक फार्मा के दवाओं की सूचि

Alembic Tablet से होने वाले दुष्प्रभाव

एलेम्बिक फार्मा के कई सारे दवा बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में कुछ सामान्य दुष्प्रभाव निम्नलिखित हैं:

  • जी मिचलाना
  • सिर में दर्द होना
  • उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना
  • नींद आना
  • पेट में दर्द होना
  • थकान महसूस होना

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने जाना Alembic Tablet Uses in Hindi के बारे में। इनके बहुत सरे दवाएं बाज़ार में उपलब्ध है, ऐसे में कुछ जरूरी दवाओं के बारे में एवं उनके फायदे और दुष्प्रभाव।

Leave a Comment