Ayushman Bharat (आयुष्मान भारत) योजना : पूरी जानकारी (Hindi)

आयुष्मान भारत योजना, जिसे हम प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जानते है, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य सम्बंधित योजना है| इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सहायता सरकार करती है जिन्हे आरोग्य सेवाओं की जरूरत हो|

इस योजना को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 में लाया गया था, इस योजना से तक़रीबन 50 करोड़ भारतीय लाभान्वित हो रहे हैं| इस योजना के तहत गरीबी रेखा के निचे आने वाले लोगों को सरकार द्वारा 5 लाख रूपए की बिमा दी गयी है, जिसे किसी भी स्वास्थ्य सम्बंधित आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है|

योजना का नाम:आयुष्मान भारत योजना
लाभ:गरीब परिवारों को 5 लाख की मुफ्त स्वास्थ्य बिमा
योजना में कौन शामिल है:ऐसे परिवार जो अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाती में आते हों, ऐसे परिवार जिनमे कोई 16 से 59 साल के पुरुष या कोई सदस्य न हो, ऐसे परिवार जिनमे कोई विकलांग व्यक्ति हो और उनके परिवार में दूसरा कोई कमाने वाला न हो, मजदुर परिवार, आदिवासी समुदाय के लोग, इत्यादि
आवश्यक दस्तावेज़:आयु और पहचान के लिए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, संपर्क विवरण
योजना के अंतर्गत आने वाले रोग:भिन्न तरह के रोग व उनकी सर्जरी: प्रोस्टेट कैंसर, करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक, बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव, Skull की सर्जरी, हार्ट वाल्व बदलाव, स्पाइन फिक्सेशन, पल्मोनरी वाल्व बदलाव, इत्यादि
टोल फ्री नंबर:1800111565
वेबसाइट:https://pmjay.gov.in/

आयुष्मान भारत योजना के फायदे

आयुष्मान भारत योजना यानि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत गरीब परिवार जैसे की मजदूर, मैकेनिक, सफाई कर्मचारी, इत्यादि लोगों के लिए भारत सरकार 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान कराती है|

इस योजना का लाभ हम तब उठा सकते है जब हमे किसी प्रकार की स्वास्थ्य सहायता की जरूरत पड़ती है जैसे की हार्ट सम्बंधित सर्जरी, प्रोस्टेट कैंसर, इत्यादि| इस योजना को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 सितम्बर 2018 को शुभारम्भ किया था जिसके अन्तर्गत करीब 50 करोड़ लोग आते है| इसकी आवेदन online तथा offline दोनों माध्यमों की जा सकती है| आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का देना अनिवार्य रखा गया है|

आयुष्मान भारत योजना में कौन से वर्ग के लोग शामिल है?

सरकार के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना में करीब 50 करोड़ परिवार आते है| ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ उठा सकते है:

  • ऐसे परिवार जो अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाती में आते हों
  • ऐसे परिवार जिनमे कोई भी 16 से 59 साल के पुरुष व्यक्ति न हों
  • ऐसे परिवार जो किसी और से कुछ-कुछ मांग कर किसी तरह गुजारा करते हों
  • ऐसे परिवार जिनमे कोई विकलांग व्यक्ति हो और उनके परिवार में दूसरा कोई कमाने वाला न हो
  • आदिवासी समुदाय के लोग
  • ऐसे परिवार जिनमे कोई भी 16 से 59 साल का व्यक्ति न हो
  • मजदुर, चौकीदार, मैकेनिक, प्लम्बर, ड्राइवर या अन्य कोई कम आय वाला व्यक्ति या उनके परिवार
  • ऐसे परिवार जो बिना छत के घर में रह रहे हो और उसमे भी एक कमरा हो

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

यदि आपको आयुष्मान भारत योजना से जुड़ना है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ और जानकारी प्रदान करनी होंगी:

  • पहचान पत्र: पहचान पत्र जिसमे आपकी आयु और पहचान का पूरा विवरण हो जैसे की आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र: आय प्रमाण पत्र जिसमे आपकी सालाना कमाई का विवरण हो
  • जाती प्रमाण पत्र: जाती प्रमाण पत्र जिसमे आपकी जाती का विवरण हो
  • संपर्क विवरण: संपर्क विवरण जैसे की आपका मोबाइल नंबर, पता, ईमेल, इत्यादि
  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र: चिकित्सकीय प्रमाणपत्र जो ये दर्शाता हो की वर्त्तमान स्थिति में आपकी स्वास्थ्य कैसी है|
  • ऐसा कोई दस्तावेज जिससे आपके परिवार की वर्त्तमान स्थिति का पता चल सके

योजना के अंतर्गत आने वाले रोग:

आयुष्मान भारत योजना में निम्नलिखित रोगों के इलाज के लिए राशि प्रदान की जाती है:

बीमारी (स्पेशलिटी)धन राशि (₹)
कार्डियोलॉजी (ह्रदय रोग)5,000-1,10,000
कार्डियक सर्जरी (ह्रदय सर्जरी)1,000-2,70,000
बर्न केयर (आग से जलने पर)7000-80000
जनरल सर्जरी1500-51600
जनरल मेडिसिन2700-4500
इमरजेंसी रूम (12 घंटे से कम)1,700-10,000
कुछ प्रकार के कैंसर 5800-160000
कैंसर की सर्जरी20000-98000
मेन्टल डिसऑर्डर1000-10000
दिमाग की सर्जरी15000-75000
नवजाति शिशु का इलाज500-15000
महिलाओं का इलाज9900-38500
हड्डी रोग या सर्जरी2000-177000
ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी500-15000
आँखों का इलाज3000-23900
ऑटोरहीनोलेरियंगोलोग्य (Otorhinolaryngology)1200-48900
बाल चिकित्सा1800-45000
बच्चों की सर्जरी5000-30000
प्लस्टिक सर्जरी2000-50000
पॉलीट्रॉमा (Polytrauma)1000-75000
इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलोजी70000-160000
यूरोलॉजी (मूत्र रोग)1000-42000
कैंसर (रेडिएशन थेरेपी)1100-90000
पीडियाट्रिक कैंसर5000-30000
अन्य सर्जरी330-5000

आयुष्मान भारत के लिए कैसे अप्लाई करें:

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के लिए तथा इसके लिए अपनी योग्यता की जाँच करने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आप PMJAY के ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाये
  2. ऊपर दिए गए “Am I Eligible” के लिंक पर क्लिक करें
  3. अगले पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें
  4. आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक OPT आएगा उसे OTP Box में लिखें
  5. यदि आप इस योजना के लाभ उठाने के योग्य होंगे तो आपको अगले पेज पर “proceed link” मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  6. पूछे जाने वाली जानकारी प्रदान करें जैसे की नाम, पता, और अन्य जानकारी एवं दस्तावेज़
  7. फॉर्म भर कर submit करें
  8. आगे आपको आपका ABHA कार्ड नंबर दिखेगा, उसे सेव करके रख ले
  9. कुछ दिनों बाद आपका और आपके परिवार का आयुष्मान कार्ड बन कर डैशबोर्ड में दिखाई देने लगेगा

आयुष्मान भारत से जुड़े कुछ सवाल-जवाब

आयुष्मान कार्ड का लाभ कौन ले सकता है?

आयुष्मान भारत का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है जिनकी सालाना आय Rs 2.5 लाख से कम हो तथा ऊपर लिखे गए नियमों का पालन करते हो|

आयुष्मान कार्ड में कितने पैसे आते हैं?

आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा सरकार प्रदान करती है|

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

आयुष्मान कार्ड बनवाने में आपके आयु और पहचान के लिए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, संपर्क विवरण लगते हैं|

आयुष्मान कार्ड से कौन कौन से अस्पताल में इलाज हो सकता है?

आयुष्मान भारत योजना से देश भर के करीब 50 हज़ार से ज्यादा अस्पताल जुड़े है जिनकी सूचि आपकी आयुष्मान भारत के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी: pmjay.gov.in

आयुष्मान कब तक वैध है?

आपका आयुष्मान कार्ड एक साल तक के लिए वैध रहता है जिसके बाद आपको उसकी पुष्टि फिरसे करानी होती है|

आयुष्मान कार्ड की आयु सीमा क्या है?

आयुष्मान कार्ड के लिए कोई निर्धारति आयु सीमा नहीं रखी गयी है| यदि आप आयुष्मान के नियमों के अंतर्गत आते है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है|

Leave a Comment