Bilastine Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

(Bilastine Tablet Uses in Hindi) एक एंटी एलर्जिक दवा है। बिलास्टाइन टैबलेट का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के एलर्जी को ठीक करने के लिए किया जाता है। एलर्जी से कई तरह की परेशानिया होती है जैसे की आंख और नाक से पानी आना, नाक जाम होना, सर्दी बुखार लगना इत्यादि।

बिलास्टाइन टैबलेट हमारे शरीर में बन रहे हिस्टामिन को नियंत्रित करता है, जो कि एक शरीर में खुद से बनने वाला एक पदार्थ है।

इस लेख में हम जानेंगे Bilastine Tablet के बारे में, उसके फायदे, नुकसान, सामग्री इत्यादि के बारे में। निम्नलिखित सूची में इस टेबलेट के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गयी है :

दवा का नामBilastine Tablet (बिलास्टाइन टैबलेट)
सामग्रीBilastine
उपयोगएलर्जी ठीक करने में असरकारक
दुष्प्रभावअधिक नींद आना और सिर दर्द
खुराकडॉक्टर/एक्सपर्ट के बताये अनुसार
मूल्य₹ 110 से लेकर ₹ 150 तक

Bilastine 20mg Tablet Uses in Hindi

Bilastine 20mg Tablet का उपयोग हम सर्दी बुखार, आंख-नाक से पानी आना इत्यादि के लिए करते है। हमारे शरीर में एलर्जी होने के विभन्न कारण हो सकते है जैसे की प्रदूषण से होने वाले धूलकण या किसी जानवर के बालों से। ऐसे में एलर्जी होने से हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे की सर्दी होना, बुखार लगना इत्यादि।

बिलास्टाइन टैबलेट हमारे दिमाग में बन रहे केमिकल मेस्सेंजर “हिस्टामिन” को ब्लॉक कर देता है। जिसके कारण हिस्टामिन बनना बंद हो जाता है और हमे सर्दी से आराम हो जाता है।

धूल के कण या जानवर से फर से बहुत सरे लोगों को एलर्जी होती है। हमारा शरीर जब इन चीज़ों के संपर्क में आता है तो हमारे शरीर के सेल हिस्टामिन बनाते है। यह दवा हिस्टामिन को बनने से पहले से रोक देता है।

इसे भी पढ़े: एलिक्सिर दवा की जानकारी

बिलास्टाइन टैबलेट के फायदे (Benefits)

बिलास्टाइन टैबलेट खाने के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं:

  • सर्दी – बुखार के लिए फायदेमंद: बिलास्टाइन टैबलेट एलर्जी के कारण हो रहे बुखार से आराम दिलाने में यह दवा काफी फायदेमंद है। यह टेबलेट हमारे शरीर में बन रहे हिस्टामिन को रोकता है और हमे बंद नाक, आंख-नाक से पानी आना, तथा एलर्जिक बुखार से आराम दिलाता है।
  • पित्ती (शीतपित्त): शीतपित्त एक एलर्जी से त्वचा पर होने वाले एक तरह के चकत्ते होतें है। यह एक तरह के खुजलीदार चकत्ते (rashes) होतें है। बिलास्टाइन टैबलेट हमे इस तरह के चकत्ते से राहत दिलाने का भी काम करता है।

बिलास्टाइन टैबलेट के दुष्प्रभाव (Side Effects)

  • सिर दर्द होना: बिलास्टाइन टैबलेट में एंटी हिस्टामिन होता है जिसके वजह से हो सकता है दवा खाने के बाद आपके सिर में दर्द हो। ऐसे में आप अधिक पानी पीने की कोशिश करें और अगर इसके बावजूद आराम ना मिले तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर की सलाह लें।
  • नींद आना: हो सकता है दवा लेने के बाद आपको नींद सा महसूस हो, ऐसे में आपको घबड़ाने की जरूरत नहीं है। इस दवा का यह आम साइड इफ़ेक्ट है।

बिलास्टाइन टैबलेट: सामग्री और मूल्य

बिलास्टाइन टैबलेट के मुख्य सामग्री क्या है और इस दवा की क्या मूल्य है?

बिलास्टाइन टैबलेट अलग-अलग ब्रांड के नामों से आता है। इसकी मुख्य सामग्री बिलास्टाइन ही है। इस दवा की कीमत लगभग ₹ 110 से लेकर ₹ 150 तक होती है। इस दवा को आप ऑनलाइन तथा मार्केट से भी ले सकते है।

बिलास्टाइन से बनी दवाएं

दवा का नामबनाने वाली कंपनीमूल्य
Billasi (बिल्लसी)Lincoln Pharmaceuticals Ltd (लिंकन फार्मास्यूटिकल्स)लगभग ₹ 135
Satmine (सटमाइन)Saturn Formulations Pvt Ltd (सैटर्न फ़ॉर्मूलेशन्स)लगभग ₹ 160
Bilaska (बिलास्का)Cista Medicorp (सिस्टा मेडिकॉर्प)लगभग ₹ 112
Akubliss (अकुब्लिस)Akumentis Healthcare Ltd (एक्यूमेंटिस हेल्थकेयर)लगभग ₹ 100 से ₹ 120 तक
Antegy (एंटेगी)Intas Pharmaceuticals Ltd (इंटास फार्मास्युटिकल्स)लगभग ₹ 120
Bilamove (बिलामूव)Glenmark Pharmaceuticals Ltd (ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स)लगभग ₹ 100 से ₹ 130 तक

नोट: दवा की कीमत ऊपर दी गयी सूचि से अलग हो सकता है।

स्वास्थ्य से जुडी महत्वपूर्ण बातें:

  • यदि आपको एलर्जी के वजह से हमेशा सर्दी-जुखाम हो जाता है तो आप धूल कण से जितना हो सके दूर रहे।
  • हमेशा ध्यान रखें की जानवरों से झड़ने वाले बाल से दूर रहे, इससे एलर्जी हो सकती है।
  • हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जातें है जो की एक एंटी एलर्जिक की तरह काम करता है। अतः आपको यदि एलर्जी की परेशानी है तो हल्दी को शहद के साथ मिलाकर सेवन करें।

सवाल – जवाब

बिलास्टीन गोली का उपयोग क्या है?

बिलास्टीन की गोली एलर्जी से बचाव के काम आता है। इस दवा में एंटी हिस्टामिन होता है जो की एक एंटी एलर्जिक की तरह काम करता है। यदि आपको एलर्जी के वजह से बार-बार सर्दी-जुखाम की परेशानी होती है तो आप बिलास्टीन के टैबलेट का सेवन कर सकते है।

क्या खुजली वाली त्वचा के लिए बिलास्टीन अच्छा है?

बिलास्टीन टेबलेट त्वचा में हो रहे एलर्जी पित्ती (शीतपित्त) से आराम दिलाता है। यदि आपको एलर्जी के वजह से बार-बार त्वचा में लाल चकत्ते हो जाते है तो आप इस दवा का सेवन कर सकते है। यह दवा धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू करता है। यदि आपको खुजली की परेशानी है तो आप डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह से इस दवा को ले सकते है।

बिलास्टीन के साथ क्या नहीं लेना चाहिए?

बिलास्टीन टेबलेट को अल्कोहल के साथ बिलकुल ना ले और यदि आपको पहले से किसी प्रकार की बीमारी है जैसे की ह्रदय रोग या सांस की परेशानी, तो इसकी सलाह डॉक्टर या एक्सपर्ट को जरूर दें।

क्या मैं Bilastine 20 मिलीग्राम दिन में दो बार ले सकता हूँ?

Bilastine 20 मिलीग्राम को दिन में एक बार लेना चाहिए परन्तु डॉक्टर या एक्सपर्ट के बताये अनुसार आप इसे दिन में 2 बार भी ले सकते है। डॉक्टर आपके शरीर के वजन और उम्र के हिसाब दवा लेने की सलाह देतें है।

कौन सा बेहतर है Bilastine या Cetirizine?

Bilastine और cetirizine में से Bilastine दवा ज्यादा असरकारक और जल्दी असर करने वाली दवा है। Bilastine में एंटी हिस्टामिन जल्दी और बेहतर तरीके से काम करता है और यह लम्बे समय के लिए भी ज्यादा बेहतर है।

महत्वपूर्ण बातें

  • बिलास्टाइन टैबलेट को हमेशा किसी ठंढी जगह पर रखें तथा धुप की किरणों से बचा कर रखें।
  • बिलास्टाइन टैबलेट को हमेशा डॉक्टर के बताये अनुसार ही लें।
  • दवा को आप नार्मल ठंढे वातावरण में रखें और बच्चों के पहोच से दूर रखें।

सन्दर्भ

Leave a Comment