कैंसर के 7 चेतावनी के संकेत अभी जान लें | (Warning Signs of Cancer in Hindi)

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन अगर इसका पता शुरुवात में ही लगा लिया जाये तो काफी हद तक बचने की उम्मीद आ जाती है|  कैंसर एक तरह की बीमारी होती है जिसमे हमारी कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है और शरीर के अलग अलग हिस्सों में फैलने लगती है| 

WHO (वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन) के एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में करीब 10 मिलियन (यानि 1 करोड़) लोगों की मौत हो गयी कैंसर के कारण, जिसमे से सबसे ज्यादा मौतें ब्रैस्ट कैंसर के वजह से हुई थी| इसका सबसे बड़ा कारण पहले से ना पता होना है|

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कैंसर के 7 मुख्य चेतावनी के संकेत (Warning Signs of Cancer in Hindi) जिन्हे हमे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए:

अचानक वजह घटनात्वचा में बदलाव
ज्यादा थकान होनादर्द रहना
बिना वजह खून आनाबुखार या रात में पसीना आना
मुंह के अंदरूनी हिस्से में बदलाव

Warning Signs of Cancer in Hindi (कैंसर के 7 चेतावनी संकेत)

  • अचानक वजह घटना: ये कैंसर होने का सबसे कॉमन लक्छण है| यदि आपका वजह अचानक से करीब 5 किलो तक घाट जाता है जबकि आपकी दैनिक दिनचर्या सामान्य है, तो यह कैंसर होने का संकेत हो सकता है| cancer.net के मुताबिक 40% लोग जिनका वजह अचानक से घट जाता है उनमे सबसे पहले कैंसर पहचाना जाता है|
  • त्वचा में बदलाव: त्वचा में बदलाव एक और मुख्य संकेत है कैंसर का, आपको महसूस होगा की आपकी त्वचा में धीरे धीरे बदलाव आने लगा है| बदलाव जैसे की
    • त्वचा का रंग फीका पड़ना
    • ऐसा घाव जो पहले के मुकाबले जल्दी ठीक ना हो
    • आँखों में पीलापन नजर आना
    • शरीर पर नये तिल आ जाना 
  • थकान होना: पहले के मुकाबले अगर आप काम करते करते जल्दी थक जाते है तो यह एक कैंसर का लक्छण हो सकता है| क्योंकि कैंसर हमारे शरीर के पोषक तत्व और विटामिन्स का इस्तेमाल करके बढ़ने की कोसिस करता है| पर इसका मतलब यह नहीं की अगर आपको हमेशा थकन होता हो तो यह कैंसर के लक्छण हो| इसके लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकतें है|

इसे भी पढ़े – किन चीज़ो को खाने से होती है गैस बनने की समस्या?

  • दर्द रहना: अगर आपको हमेशा दर्द रहता है लेकिन आपको समझ नहीं आता है की दर्द आखिर हो किस वजह से रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें, हो सकता है ये कैंसर का संकेत हो| दर्द जैस की हड्डियों में, रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ना, खाने-सोने में परेशानी होना, इत्यादि| या हो सकता है की कैंसर आपके ट्यूमर तक पहुच गया हो और ट्यूमर की वजह से उत्पादित रसायन बन रहें हों उनकी वजह से दर्द महसूस हो रहा हो| 
  • बिना वजह खून आना: यदि आपके शरीर के किसी भाग(अंग) से बेवजह खून आ रहा हो और आपको समझ नहीं आता हो की ऐसा आखिर हो किस वजह से रहा है तो ये कैंसर होने का एक संकेत हो सकता है| कैंसर अलग-अलग प्रकार के होतें है, जैसे कि खून का कैंसर(ब्लड कैंसर), पेट का कैंसर(कोलन कैंसर), यूटेराइन कैंसर, इत्यादि| इसलिए आपको इसकी समय पर जाँच करनी आवश्यक है| 
  • बुखार या रात में पसीना आना: कैंसर के अलग-अलग संकेतों में से ये भी एक संकेत है की अगर आपको ज्यादातर बुखार लगता हो या रात में अधिक पसीना आता हो तो ये कैंसर होने का एक संकेत हो सकता है| परन्तु सिर्फ इस लछण को देख कर ये अनुमान नहीं लगाया जा सकता की आपको कैंसर है क्योंकि बुखार लगना या पसीना आना एक आम बात है|
  • मुंह में परिवर्तन: मुँह का कैंसर भारत में सबसे आम कैंसर में से एक है| यदि आपके मुँह के अंदरूनी या ऊपरी भाग में परिवर्तन आता हो जैसे की होठो पर घाव होना, मुँह के छाले जो जल्दी ठीक ना हो, सफ़ेद या लाल रंग के धब्बे मुँह के अंदर होना, इत्यादि तो ये मुँह के कैंसर की निशानी है|

सवाल-जवाब

सवाल:  कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?

जवाब: कैंसर कई प्रकार के होतें है जैसे कि खून का कैंसर, स्तन कैंसर, कोलन सांस, प्रोस्टेट कैंसर, इत्यादी| सारे कैंसर के अलग अलग लक्षण होते है परन्तु इनमें से जो सामान्य लक्षण होते हैं वो ऊपर निम्न्लिखित हैं जैसे की अचानक वजह घटना, थकान महसूस होना, शरीर के किसी हिस्से में लम्बे समय से दर्द रहना इत्यादि।

सवाल: क्या कैंसर ठीक हो सकता है?

जवाब: यदि कैंसर के बारे में हमें शुरुआत में ही पता चल जाये तो इसका इलाज संभव है| कैंसर के बहुत सारे इलाज मौजूद है जैसे की कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, इम्मुनोथेरपी, टार्गेटेड थेरेपी, इत्यादि जिससे कैंसर का इलाज संभव है|

सवाल: कैंसर के कितने स्टेज होते हैं?

जवाब: कैंसर के कुल 4 स्टेज होतें है – स्टेज 1, स्टेज 2, स्टेज 3 और स्टेज 4| अगर किन्ही को कैंसर है और वो अभी स्टेज 1 पर है तो इसके बहुत ज्यादा संभावना होती है की इसे इलाज के जरिये ठीक किया जा सके| स्टेज 4 सबसे खतरनाक कैंसर का रूप होता है, जिसमे कैंसर हमारे शरीर के सारे ऑर्गन्स में फ़ैल जाता है और बच पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है|

सवाल: कैंसर के लिए कौन सा टेस्ट होता है?

जवाब: कैंसर के जाँच के लिए अलग-अलग टेस्ट आते हैं जैसे की सीटी स्कैन, MRI, अल्ट्रासाउंड, खून की जांच, बायोप्सी टेस्ट, इत्यादि| इसके बारे में आपको आपके डॉक्टर बेहतर बता पाएंगे|

Reference:

2 thoughts on “कैंसर के 7 चेतावनी के संकेत अभी जान लें | (Warning Signs of Cancer in Hindi)”

Leave a Comment