Codesoft Capsule Uses in Hindi के उपयोग एवं फायदे

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल एक न्यूट्रिशनल सप्प्लिमेंट है जिसमे हलके पीले रंग का तेल और कॉड लिवर तेल पाया जाता है। इस कैप्सूल को डॉक्टर हमे अर्थराइटिस से आराम पाने के लिए लेने की सलाह देतें हैं। यह कैप्सूल हमारे जोड़ों को छति पहुंचने से बचाता है और दर्द से आराम दिलाता है।

यदि इस दवा का नियमित सेवन करते है तो यह हमारे घुटनों को कमजोर होने से बचाता है, जिसके कारण आगे चल कर हमे अर्थरिटिस जैसे बिमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है।

इस लेख के माध्यम से हमे जानेंगे (Codesoft Capsule Uses in Hindi) के बारे में, इसके फायदे एवं दुष्प्रभाव। निचे दी गयी सूचि में Codesoft Capsule के बारे में संक्षेप में जानकारी लिखी दी गयी है:

दवा का नामकोडसॉफ्ट कैप्सूल (Codesoft Capsule)
दवा की सामग्रीकॉड लिवर तेल + ईवनिंग प्रिमरोज तेल
उपयोगजोड़ों के लिए फायदेमंद
दुष्प्रभावजी मिचलाना, उलटी होना इत्यादि
खुराकडॉक्टर के बताये अनुसार
मूल्यकरीब 221 रूपए
पैकिंग साइजएक पत्ते में 10 कैप्सूल

Codesoft Capsule Uses in Hindi

अक्सर जोड़ों के दर्द से बहुत सारे लोग परेशान रहते है। इसका मुख कारण है शरीर को वो पौष्टिक तत्व ना मिल पाना जिसकी उसे जरूरत होती हो। ऐसे में डॉक्टर या एक्सपर्ट हमे कुछ दवाएं लेने ही सलाह देतें है, जिसके उपयोग से हमारे शरीर में मौजूदा कमियों को पूरा किया जाता है।

ऐसे में कॉडसॉफ्ट कैप्सूल एक काफी फायदेमंद एलोपैथिक दवा है जिसका उपयोग अर्थराइटिस जैसे परेशानियों को कम करने के काम में लाया जाता है। इसके अलावा इस दवा के और भी बहुत से फायदे है जैसे की ये हमारे चेहरे के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंमेटोक्लोप्रामाइड के 3 चमत्कारी फायदे

Codesoft Capsule Uses (उपयोग/फायदे)

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल के निम्नलिखित फायदे हैं:

  • जोड़ों के दर्द के लिए फायदेमंद या अगर आपको अर्थराइटिस की समस्या है तो उसके लिए भी यह कैप्सूल लाभदायक है। यह दवा हमारे जोड़ों को ख़राब होने से बचाता है और उसे मजबूत बनाता है।
  • जोड़ों में सूजन या चलने में कठिनाई के लिए फायदेमंद।
  • Atherosclerosis (एथेरोस्लेरोसिस) यानि पैर के जोड़ों में फैट, कोलेस्ट्रोल या अन्य पदार्थ का जमना। कोडसॉफ्ट कैप्सूल में जो एंटीएसिड पाया जाता है वह एथेरोस्लेरोसिस के परेशानी से बचने में काफी लाभदायक माना जाता है।
  • पैरों में खून के प्रवाह को बनाये रखता है
  • कोडसॉफ्ट कैप्सूल स्ट्रोक के खतरे से भी बचाता है।
  • यह दवा त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। यह दवा हमारे त्वचा के ऊपर बनने वाले nitrogenous radicals को रोकता है और त्वचा को सुरक्षित करता है।

Codesoft Capsule के दुष्प्प्रभाव

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल का सेवन करने या नियमित सेवन करते रहने से निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते है:

  • जी मिचलाना
  • उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना
  • दवा खाने के बाद चक्कर आना
  • नींद सा आना या थकान महसूस होना
  • पेट में दर्द महसूस होना

Codesoft Capsule की सामग्री

कॉड लिवर तेल300mgकॉड लिवर तेल जिसमे भरपूर मात्रा में फैटी एसिड मौजूद होता है। यह हमारे शरीर के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। यदि हमारे शरीर में किसी प्रकार की चोट लग जाये और खून बहने लगे, तो कॉड लिवर तेल खून के प्रवाह को कम कर देता है। इसके अलावे स्वेलिंग को कम करना एवं त्वचा के लिए भी इसे काफी अच्छा माना जाता है।
ईवनिंग प्रिमरोज तेल500mgईवनिंग प्रिमरोज तेल हमारे जोड़ों के मजबूती के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसका नियमित सेवन करते रहने से हमे अर्थरिटिस के परेशानी से धीरे – धीरे आराम मिलता है।

Codesoft Capsule से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • शरीर में विटामिन और फैटी एसिड की कमी से थकान, बार-बार भूलने की बीमारी, अर्थराइटिस जैसी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कॉडसॉफ्ट कैप्सूल में विटामिन और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पायी जाती है। जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।
  • यदि आपको कॉड मछली से एलर्जी है तो आप इस दवा का सेवन ना करें।
  • दवा खाने के बाद अगर आपको किसी प्रकार का दुष्प्रभाव दिखे तो आप तुरन्त डॉक्टर की सलाह लें।
  • दवा को किसी ठंढे और सूखे जगह पर रखें।

Codesoft Capsule से जुड़े सवाल-जवाब

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल किस काम आता है?

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल एक न्यूट्रिशनल सुप्प्लिमेंट दवा है जिसका इतेमाल जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए और अर्थराइटिस के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह दवा हमारे खून के संचार के लिए एवं त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है।

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल को कैसे और कितनी बार लें?

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल को आपको डॉक्टर के बताय अनुसार ही लेना चाहिए। डॉक्टर आपके उम्र और वजन को देखते हुए आपको इस दवा को लेने की सलाह देतें है। इस दवा को दिन में एक बार खाना खाने के बाद ले सकते है।

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल को खाने से क्या नुकसान हो सकता है?

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल को खाने से आपको सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी होना इत्यादि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दवा को आप नियमित रूप से रोज़ाना ले सकते है परन्तु यदि आपको कॉड मछली से एलर्जी है तो आप इस दवा को बिल्कल ना लें।

क्या कॉडसॉफ्ट कैप्सूल एक विटामिन की दवा है?

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल एक न्यूट्रिशनल सुप्प्लिमेंट है जिसमे विटामिन के साथ-साथ कॉड लिवर का तेल एवं ईवनिंग प्रिमरोज तेल भी पाया जाता है। कॉड लिवर तेल हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा और फायदेमंद माना जाता है।

क्या हम कॉडसॉफ्ट कैप्सूल को रोज़ाना खा सकते हैं?

बिलकुल, लेकिन इसे आप रोज़ाना खाने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लें। यह पूरी तरह से आपके शरीर के ऊपर निर्भर करता है की इस दवा को आप कैसे और कितनी बार ले सकतें है। ज्यादातर लोग इस दवा को रोज़ाना लेना पसंद करते है ताकि उनके शरीर में जरूरी पोषक तत्व मिलता है।

सारांश

कॉडसॉफ्ट कैप्सूल एक मल्टी सप्प्लिमेंट की दवा है जिसका इस्तेमाल शरीर में जरूरी पोषक तत्व पहुँचाना होता है जो कि हमे अपने रोज़ाना के भोजन से नहीं मिल पाता है। इस दवा में विटामिन, कॉड लिवर तेल एवं ईवनिंग प्रिमरोज तेल भरपूर मात्रा में उपलब्ध होता है। इस लेख के माध्यम से हमने यह भी जाना की अगर इस दवा का प्रयोग हम लम्बे समय तक करतें है तो इस दवा के क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकतें है।

Leave a Comment