✅ Combiflam Syrup Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, दुष्प्रभाव

Combiflam Syrup Uses in Hindi – कोम्बिफ्लैम का इस्तेमाल बुखार को कम करने एवं शरीर के दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है। यह सिरप NSAIDs ड्रग के श्रेणी में आता है। जब भी हमारे शरीर में दर्द, सूजन, बुखार महसूस होता है, तब डॉक्टर हमे इस सिरप को लेने की सलाह देतें हैं।

सिरप अच्छे तरह से काम करें इसके लिए जरूरी है की इसे डॉक्टर के बताये अनुसार एवं समय पर लें। यह सिरप हमारे शरीर में हो रहे दर्द जैसे की मांसपेशियों का दर्द, दाँतों का दर्द, सिर दर्द इत्यादि को धीरे-धीरे कम करते जाता है तथा हमारे शरीर से बुखार कम करने में मदद करता है।

इस सिरप की जानकारी संक्षेप में निचे लिखी गयी है:

दवा का नाम: Combiflam Syrup (कोम्बिफ्लैम सिरप)
सामग्रीIbuprofen (आइबूप्रोफेन)100mg और Paracetamol (पेरासिटामोल) 162.5mg
उपयोगबुखार एवं शरीर के दर्द से आराम
दुष्प्रभावजी मचलना, उल्टियां होना, पेट ख़राब होना इत्यादि
खुराकडॉक्टर/एक्सपर्ट के बताये अनुसार
मूल्यकरीब 32 रूपए
combiflam syrup uses in hindi

Combiflam Syrup Uses in Hindi: जानकारी, लाभ, दुष्प्रभाव

शरीर में दर्द जैसे मांसपेशियों का दर्द, दाँतों का दर्द, सिर दर्द इत्यादि होना आम सी बात है। ऐसे में हमे पेरासिटामोल से बनी दवाओं को लेने का निर्देष दिया जाता है। Combiflam syrup का इस्तेमाल हम शरीर में हो रहे दर्द तथा बुखार को कम करने के लिए करतें हैं। यह सिरप सामान्य दर्द से आराम पाने के लिए भी लेते है।

Combiflam की एक टेबलेट भी आती है, जिसका प्रयोग भी इन्ही सब चीज़ों से आराम पाने के लिए करते हैं, परन्तु सिरप होने के कारण ये जल्दी और ज्यादा असरकारक माना जाता है।

हमेशा ध्यान रखे की बताये हुए मात्रा में ही इस सिरप को लें क्योंकि इस सिरप को पीने के बाद नींद आना और जी मचलना आम से बात है। इस सिरप को काम करने के लिए करीब आधे घंटे का समय लगता है, उसके बाद ही ये अपना असर दिखाना शुरू करता है।

इसे भी पढ़े – Glen Smith Tablet Uses

Combiflam Syrup के फायदे

दर्द से आराम के लिए: कॉम्बिफ्लेमे सिरप का इस्तेमाल हल्के से या मध्यम दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है। दर्द जैसे की माइग्रेन (सिर दर्द), मांसपेशियों का दर्द, पीठ का दर्द, दांतो का दर्द, सर्जरी का दर्द इत्यादि। यह सिरप धीरे-धीरे करके हमारे शरीर के दर्द को कम करता है।

बुखार कम करने के लिए: कोम्बिफ्लैम सिरप को पेरासिटामोल के मिश्रण से बनाया जाता है, जिसमे बुखार कम करने की क्षमता होती है। इसीलिए डॉक्टर/एक्सपर्ट हमे कोम्बिफ्लैम सिरप या टैबलेट लेने की सलाह देते है।

Combiflam Syrup के दुष्प्रभाव

कोम्बिफ्लैम सिरप के कुछ निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते है :

  • जी मिचलाना: सिरप पीने के बाद हो सकता है आपको अजीब सा महसूस हो, जैसे पेट में असहज महसूस होना।
  • उल्टी होना: इसे पीने के बाद हो सकता है आपको उल्टी हो।
  • पेट में दर्द: यह सिरप पेरासिटामोल से बना होता है, जिसे पचने में वक़्त लगता है। इसीलिए ऐसा संभव है की सिरप पीने के बाद आपके पेट में दर्द महसूस हो।
  • सीने में जलन: सिरप पीने के बाद हो सकता है आपको सीने में दर्द या जलन महसूस हो।
  • दस्त: बार-बार दस्त आये या पेट में असहज महसूस हो।
  • कमजोरी महसूस होना: कोम्बिफ्लैम सिरप पेरासिटामोल के मिश्रण से बनाई जाने वाली सिरप है, हो सकता है इसे पीने के बाद आपको थकान या कमजोरी महसूस हो।

Combiflam Syrup सामग्री और मूल्य

कॉम्बिफ्लेम सिरप किन चीज़ों के मिश्रण से बनता है और इसका क्या मूल्य है?

कॉम्बिफ्लेम सिरप पेरासिटामोल और आइबूप्रोफेन के मिश्रण से बनाया जाता है, जिसमे पेरासिटामोल की मात्रा 162.5mg और आइबूप्रोफेन की मात्रा 100mg रखा जाता है। आइबूप्रोफेन और पैरासिटामोल बुखार एवं दर्द कम करने के लिए उपयोग में आता है।

कॉम्बिफ्लेम सिरप का मूल्य करीब 32 रूपए है। जिसे आप ऑनलाइन तथा मार्केट से भी खरीद सकते हैं।

Combiflam Syrup कैसे ले

कॉम्बिफ्लेम सिरप को हमेशा डॉक्टर या एक्सपर्ट के बताये अनुसार ही लें, क्योंकि इसके बहुत से दुष्प्रभाव हो सकते है। हमेशा ध्यान रखे की सिरप को खाने के साथ ही ले और सिरप लेने से पहले बोतल को अच्छे से हिलाएं।

सिरप को गर्भवती महिलाएं एवं छोटे बच्चे ना ले, और किसी भी तरह के अल्कोहल पदार्थ के साथ ना लें।

महत्वपूर्ण बातें

  • सिरप को हमेशा किसी ठंढी जगह पर रखें तथा धुप की किरणों से बचा कर रखें।
  • सिरप को हमेशा डॉक्टर के बताये अनुसार ही लें।
  • 12 साल से कम उम्र के बच्चे एवं जिनकी वजह 40 किलो से कम हो उन्हें ये सिरप नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
  • यदि सिरप पीने के बाद पेट में असहज महसूस हो, तो ज्यादा पानी पीये और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • इस सिरप के साथ कोई और दवा जिसमे पेरासिटामोल का मिश्रण हो, उसे ना ले। क्योंकि इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • कोम्बिफ्लैम सिरप को लम्बे समय तक ना ले क्योंकि इसके गंभीर साइड इफ़ेक्ट हो सकते है, जैसे की किडनी खराब होना।

कॉम्बिफ्लेम सिरप के अन्य विकल्प

दवा का नाम मूल्य
Ibusin Oral Suspensionकरीब 28 रूपए
Ibudence Oral Suspensionकरीब 28 रूपए
Flexon Suspensionकरीब 35 रूपए
Imol Suspensionकरीब 34 रूपए

सवाल – जवाब

बच्चों के लिए Combiflam सिरप का उपयोग क्या है?

कॉम्बिफ्लेम सिरप को बच्चे जिनकी उम्र 12 साल से अधिक हो और वजह 40 किलो से ज्यादा हो, इसे डॉक्टर/एक्सपर्ट के सलाह से ले सकते है। कम वजह वाले बच्चे इस सिरप को ना ले क्योंकि इस सिरप के उनके ऊपर दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं।

Combiflam सिरप का कार्य क्या है?

कॉम्बिफ्लेम सिरप ज्यादातर बुखार और शरीर में हो रहे दर्द को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह सिरप पेरासिटामोल और आइबूप्रोफेन के मिश्रण से बना होता है। यह हमारे शरीर और मस्तिष्क को ऐसे काबू करता है ताकि हमे दर्द कम से कम महसूस हो।

कॉम्बिफ्लेम को काम करने में कितना समय लगता है?

कॉम्बिफ्लेम सिरप या टेबलेट किसी को भी काम करने में करीब-करीब आधे घंटे से लेकर एक घंटे का समय लग सकता है। यह दवा अपना असर धीरे-धीरे दिखाती है और दर्द से आराम दिलाती है।

क्या कॉम्बिफ्लेम घुटने के दर्द के लिए अच्छा है?

कॉम्बिफ्लेम सिरप किसी भी प्रकार के दर्द जैसे की सिर का दर्द, मांशपेशियों का दर्द, दांतो का दर्द इत्यादि में काम आता है। इसे आप डॉक्टर के सलाह अनुसार घुटने दर्द के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, परंतु इस सिरप का आदत लगना आम बात है, इसीलिए इसके बारे में डॉक्टर से अवश्य बात करें।

क्या दर्द में पेरासिटामोल दिया जा सकता है?

बिलकुल, पेरासिटामोल दवा को दर्द और बुखार से आराम के लिए ही बनाया गया है। इसे माध्यम दर्द से आराम पाने के लिए ले सकतें हैं।

References (सन्दर्भ)

Leave a Comment