D Fresh MR Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

(D Fresh MR Tablet Uses in Hindi)D Fresh एक तरह का नॉन स्टेरॉइडल एंटी इंफ्लामेन्ट्री (Non-steroidal Anti – Inflammatory) ड्रग “NSAID” की श्रेणी में आने वाली दवा है। यह एक प्रकार का दर्द निवारक दवा है जिसे हम गंभीर छोट या सर्जरी के बाद के दर्द से आराम पाने के लिए करते है। इसके अलावे मांसपेशियों में खिचाव आने के वजह से दर्द से आराम पाने के लिए करते है।

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे D Fresh MR Tablet के बारे में, साथ ही साथ इस दवा के उपयोग, दवा खाने के बाद होने वाले इसके प्रभाव तथा दुष्प्रभाव, दवा का मूल्य एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में।

निचे दिए गए सूचि में इस टेबलेट के बारे में संक्षेप में जानकारी लिखी गयी है :

दवा का नामडी फ्रेश ऍम आर टेबलेट (D Fresh MR Tablet)
सामग्रीDiclofenac + Chlorzoxazone + Paracetamol
उपयोगदर्द से आराम पाने की दवा
दुष्प्रभावअधिक नींद आना, पेट खराब होना, दस्त होना
खुराकदिन में एक बार (डॉक्टर के बताये अनुसार)
मूल्यकरीब ₹ 46
d-fesh-tablet-uses-in-hindi

D Fresh MR 250mg/50mg/325mg Tablet Uses in Hindi

डी फ्रेश ऍम आर टेबलेट एक दर्द निवारक दवा है जिसे डॉक्टर या एक्सपर्ट हमे तब लेने की सलाह देतें है जब हमारे शरीर के किसी हिस्से में तेज़ दर्द हो रहा हो। यह दवा हमारे शरीर में बन रहे केमिकल को बनने और फैलने से रोकता है जिसके वजह हमारे शरीर में दर्द का अनुभव होता है।

यदि हमारे मांशपेशियों में दर्द है तो डी फ्रेश ऍम आर टेबलेट मांसपेशियों के गति को नियंत्रित कर दर्द से आराम दिलाता है। इस दवा की आदत लगना आम सी बात है और इसका सेवन लम्बे समय तक करना काफी हानिकारक हो सकता है। इससे पेट एवं गुर्दे ख़राब होने की भी सम्भावना होती है।

इस दवा को बिना डॉक्टर या एक्सपर्ट के सलाह के ना लें, और यदि आपको किसी तरह की बीमारी है जैसे किडनी का रोग, सांस का रोग, पेट का रोग या ह्रदय रोग तो इसकी सुचना डॉक्टर को जरूर दें।

इसे भी पढ़ें – रैपरोस दवा की जानकारी

D Fresh MR Tablet Benefits (फायदे)

D Fresh MR Tablet के निम्नलिखित फायदे होते हैं :

  • सर्जरी के बाद के दर्द से आराम पाने में फायदेमंद
  • सिर दर्द से आराम पाने के लिए फायदेमंद
  • जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए फायदेमंद
  • मांसपेशियों में खिंचाव के वजह से दर्द से आराम पाने में असरकारक

D Fresh MR Tablet के दुष्प्रभाव

डी फ्रेश ऍम आर टेबलेट निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते है :

  • जी मिचलाना
  • पेट में दर्द होना या पेट खराब होना
  • बार-बार दस्त होना
  • सीने में जलन होना
  • भूख में कमी आना
  • मुँह में सूखापन आना
  • लिवर में खराबी आना
  • निमोनिया होना

D Fresh MR Tablet: सामग्री

यह दवा निम्नलिखित सामग्री के मिश्रण से बना होता है:

Diclofenac (डाईक्लोफेनाक)50mg
Paracetamol (पेरासिटामोल)325mg
Chlorzoxazone (क्लोरोज़ॉक्सज़ोन)250mg

ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें

  • डी फ्रेश ऍम आर टेबलेट को बिना डॉक्टर या एक्सपर्ट के सलाह के ना ले क्योंकि इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है।
  • इस टेबलेट को खाली पेट ना लें, इससे आपके पेट पर दुष्प्रभाव हो सकता है।
  • यदि आप दवा लेना भूल जाते हैं तो इस एक साथ दो गोली ना लें, इसके काफी सारे दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • डी फ्रेश ऍम आर टेबलेट को उन लोगों को नहीं लेना चाहिए जिन्हे ब्लीडिंग की समस्या है या खून में प्लैटलैट्स की कमी है।
  • इस टेबलेट को खाने के बाद हलकी नींद सी आती है, इसीलिए इसे खाने के बाद गाड़ी ना चलाएं।
  • डी फ्रेश टैबलेट को 20 डिग्री से कम तापमान वाले वातावरण में ही रखें।

सवाल – जवाब

डी फ्रेश टैबलेट क्या काम आती है?

डी फ्रेश टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है जिसका उपयोग माध्यम से गंभीर दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है। दर्द जैसे की मांसपेशियों का दर्द, घुटनो का दर्द, सर्जरी के बाद का दर्द, इत्यादि। यह टेबलेट हमारे दिमाग में बन रहे हिस्टामिन को कण्ट्रोल करता है और हमे दर्द से आराम दिलाता है।

मैं डी फ्रेश टैबलेट का उपयोग कैसे करूं?

डी फ्रेश टैबलेट को आप खाना खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ ले। इस दवा को कभी भी खली पेट ना ले क्योंकि इसके बहुत से दुष्परिणाम हो सकते हैं जैसे की चक्कर आना, पेट ख़राब होना इत्यादि।

डी फ्रेश टैबलेट के क्या-क्या साइड इफेक्ट्स हैं?

डी फ्रेश टैबलेट के कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं जैसे की पेट में दर्द होना या पेट खराब होना, बार-बार दस्त होना, जी मिचलाना, सीने में जलन होना इत्यादि। यदि आप इस दवा का नियमित सेवन लम्बे समय तक करते है तो यह काफी परेशानिया कर सकती हैं।

क्या डी फ्रेश टैबलेट किसी भी तरह के दर्द से आराम के लिए खा सकते हैं?

नहीं, डी फ्रेश टैबलेट को हमेसा डॉक्टर या एक्सपर्ट के सलाह के बाद ही लें, क्योंकि इस दवा के बहुत से दुष्प्रभाव है। डी फ्रेश टैबलेट दर्द से आराम दिलाने में असरकारक है जैसे की जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द इत्यादि।

क्या डी फ्रेश टेबलेट गर्भावस्था के दौरान उपयोग करना सुरक्षित है?

प्रेगनेंसी के दौरान डी फ्रेश टेबलेट को बिना डॉक्टर के सलाह के ना ले। ऐसा करना आपके और आपके बच्चे के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

डी फ्रेश टैबलेट का उपयोग कितने समय तक करना चाहिए?

डी फ्रेश टैबलेट को डॉक्टर या एक्सपर्ट के बताये अनुसार कम समय तक के लिए ही लें, क्योंकि लम्बे समय तक इस दवा का सेवन करने से आपको इस दवा की आदत लग सकती है। जिसका बहुत बुरा दुष्परिणाम हो सकता है।

कुछ स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां

  1. यदि आपके जोड़ों में दर्द लम्बे समय से है तो आप इसके लिए किसी ओर्थपेडीक डॉक्टर से सलाह ले, यह दवा किसी लम्बे समय से चल रहे दर्द का निवारक नहीं हो सकती है।
  2. हड्डियों में दर्द का एक मुख्य कारण विटामिन दी की कमी भी है, इसीलिए आप अपने दैनिक आहार में विटामिन डी को शामिल करें।

निष्कर्ष

इस लेख (D Fresh MR Tablet Uses in Hindi) के माध्यम से अपने जाना की डी फ्रेश टैबलेट को कब और कहा इस्तेमाल करतें है, इसके अलावे इस दवा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में, दवा में मौजूदा सामग्रियों के बारे में एवं इससे जुड़े कई सारे महत्वपूर्ण सवाल – जवाब।

Leave a Comment