Defza 6 tablet Uses in Hindi “Wallace Tablet” की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

Defza 6 tablet एक स्टेरॉइड (steroid) टैबलेट है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग बीमारयों से आराम पाने के लिए किया जाता है। डेफ्ज़ा 6 टैबलेट का उपयोग विभन्न परिस्थितियों से आराम पाने के लिए किया जाता है जैसे की पेट का सूजन या जलन (inflammatory disease), अलग-अलग तरह के कैंसर, एवं इम्युनिटी से जुडी बीमारियां।

कभी-कभी हमारा इम्यून सिस्टम हमारे विरुद्ध ही काम करने लगता है जिसे हम ऑटोइम्म्युन डिजीज (autoimmune disease) कहते है। ऐसे स्थिति में हमारे इम्यून की गतिविधियां बढ़ जाती है जिससे हमे गंभीर परेशानी हो सकती है।

ऐसी स्थिति में हमारा इम्यून सिस्टम हमारे शरीर के ही अंगो और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगता है।

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे (Defza 6 tablet Uses in Hindi) के बारे में, इस दवा से होने वाले अलग-अलग फायदों के बारे में एवं इसे अधिक मात्रा में लेने से होने वाले नुकसान के बारे में।

नीचे दिए गए सूचि तालिका में इस टैबलेट के बारे में जानकारी संक्षेप में लिखी गयी है:

दवा का नामडेफ्ज़ा 6 टैबलेट (Defza 6 Tablet )
दवा का उपयोगपेट का सूजन या जलन, कैंसर, एवं इम्युनिटी से जुडी परेशानिया
दुष्प्रभावज्यादा भूख लगना, अपच की समस्या, वजन का बढ़ना इत्यादि
सामग्रीDEFLAZACORT (6 MG)
खुराकडॉक्टर के सलाह अनुसार
मूल्यकरीब 140 रूपए
पैकिंग साइजएक पत्ते में 10 टैबलेट
Defza 6 tablet Uses in Hindi

Defza 6 tablet Uses in Hindi (Wallace Tablet Uses)

हमारे शरीर में inflammatory condition के वजह से काफी परेशानिया आती है जैसे की पेट की समस्या, कोलाइटिस, अस्थमा, एलर्जी इत्यादि। इसका मुख्य कारण हमारे इम्यून सिस्टम का सही तरीके से ना काम करना है।

ऐसे में डॉक्टर या एक्सपर्ट हमे डेफ्ज़ा 6 टैबलेट लेने की सलाह देतें है। यह दवा विभन्न तरह की बीमारियों से आराम पाने के लिए लिया जाता है जैसे की अस्थमा, कोलाइटिस, कैंसर इत्यादि। इस टेबलेट को हमेशा डॉक्टर के बताये अनुसार मात्रा में ही लेनी चाहिए और हमेशा एक ही समय पर ले।

इस दवा को कभी भी खुद से लेना मत बंद करें बल्कि डॉक्टर के सलाह के बाद ही इसे लेना बंद करें क्योंकि इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है।

इसे भी पढ़ें – Metoclopramide Tablet Uses in Hindi

डेफ्ज़ा 6 टैबलेट के फायदे

डेफ्ज़ा 6 टैबलेट को लेने के निम्नलिखित फायदे होते है:

  • ऑटो इम्यून बीमारी से आराम पाने के लिए- यह एक प्रकार की बीमारी होती है जिसमे हमारा इम्यून सिस्टम सही तरीके से काम नहीं करता है जिसके गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं। ऐसे अवस्था में हमारा इम्यून सिस्टम foreign cell और native cell में अंतर नहीं कर पाता है और वह हमारे native cell और शरीर के अलग-अलग अंगो पर दुष्प्रभाव दिखाने लगता है।
  • अर्थराइटिस से आराम पाने के लिए – डेफ्ज़ा 6 टैबलेट का इस्तेमाल जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए भी किया जाता है और यदि आपके मांशपेशियों में सूजन हो (ऑटो इम्यून बीमारी के वजह से) तो उस स्थिति में भी डॉक्टर आपको इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
  • एलर्जी या अस्थमा में – डेफ्ज़ा 6 टैबलेट अस्थमा से राहत पाने के लिए डॉक्टर आपको लेने की सलाह देते हैं। इस दवा में एंटी एलर्जी के गुण भी पाए जाते हैं। इसीलिए इस दवा को काफी सारे एलर्जी में भी लिया जाता है।
  • कैंसर के इलाज के लिए – इस दवा का उपयोग अलग-अलग तरह के कैंसर जैसे की लियुकेमिआ, लिम्फोमा इत्यादि के उपचार में भी लाया जाता है।

डेफ्ज़ा 6 टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट (दुष्प्रभाव)

ऐसा हो सकता है की डेफ्ज़ा 6 टैबलेट खाने के बाद आपको निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखने को मिले:

  • भूख में कमी
  • जी मिचलाना या उल्टी होना
  • वजह का अधिक बढ़ना
  • पेट खराब होना
  • सिर में दर्द होना या चक्कर आना
  • जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द रहना

डेफ्ज़ा 6 टैबलेट कैसे काम करता है?

डेफ्ज़ा टैबलेट एक स्टेरॉयड क्लास की दवा है। यह हमारे शरीर में बनने वाले रासायनिक पदार्थों को रोकता है जिसके वजह से हमारे शरीर में सूजन और अन्य एलर्जिक रिएक्शन होते है।

डेफ्ज़ा 6 टैबलेट एक इम्यून को कण्ट्रोल करने वाली दवा है जो हमारे इम्यून सिस्टम सेल्स को नकारात्मक तरीके से काम करने से रोकता है। यह हमारे इम्यून के रिसेप्टर (receptors) को काम करने से कुछ समय के लिए रोक देता है जिसके वजह से रिसेप्टर हमारे शरीर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पंहुचा पाते है।

यह हमारे शरीर में बढ़ते हुए सूजन को रोकता है और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है। इस टेबलेट को खाली पेट या खाना खाने के बाद दोनों तरीकों से ले सकते है। परन्तु दवा को हमेशा डॉक्टर के बताये अनुसार ही लें।

डेफ्ज़ा 6 टैबलेट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:

  • डेफ्ज़ा 6 टैबलेट को 30 डिग्री से कम तापमान में रखें ताकि यह बेहतर और लम्बे समय तक काम करे।
  • यह टैबलेट हमारे शरीर में बन रहे केमिकल पदार्थ जिससे की हमे दर्द या सूजन महसूस होता हो, उसे रोकता है।
  • इस टैबलेट का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के मांसपेशियों से सम्बन्धीत विकार जैसे की Duchenne muscular dystrophy से आराम पाने के लिए भी किया जाता है।
  • दवा को यदि आप लेना भूल जाये तो इसे दो बार एक साथ बिलकुल ना लें, इसके गंभीर दुधप्रभाव हो सकते हैं।
  • यदि आपको पहले से किसी प्रकार की एलर्जी या बीमारी है तो इसकी सुचना डॉक्टर को अवश्य दें।

डेफ्ज़ा 6 टैबलेट से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल-जवाब

डेफजा 6 कैसे काम करता है?

डेफजा 6 टैबलेट हमारे शरीर में बन रहे रासायनिक पदार्थो को बनने से रोकता है। जिसके कारण हमारे शरीर में एलर्जी या सूजन कम होती है। इसके अलावा यह हमारे इम्यून सिस्टम को भी कण्ट्रोल करता है और सही तरीके से काम करने में मदद करता है।

डेफजा 6 क्या एक स्टेरॉयड है?

हां, डेफजा 6 एक स्टेरॉयड टेबलेट है जिसे अलग-अलग तरह के बिमारियों से आराम पाने के लिए किया जाता है। स्टेरॉयड का इस्तेमाल शरीर में हो रहे inflammation को ठीक करने के लिये किया जाता है।

क्या डेफजा 6 टैबलेट को सामन्य एलर्जी से आराम पाने के लिए भी ले सकते हैं?

बिलकुल नहीं, डेफजा 6 टैबलेट को सामान्य एलर्जी में नहीं इस्तेमाल किया जाता है। इसे हमेशा डॉक्टर के बताये अनुसार ही लेना चाहिए। डॉक्टर आपको इस दवा को लेने की सलाह तब देतें है जब आपको किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी की समस्या हो।

डेफजा 6 टैबलेट को किन परिस्थितियों में नहीं लेना चाहिए?

यदि आपको किसी प्रकार की बीमारी है जैसे की किडनी रोग, ह्रदय रोग, डायबिटीज, इत्यादि तो इन स्तिथयों में हो सकता है डॉक्टर आपको इस दवा को लेने की सलाह ना दें। इस दवा को कभी भी गाडी चलते समय ना ले और शराब के साथ भी ना लें।

क्या डेफजा 6 टैबलेट की आदत लग सकती है?

वैसा कुछ तो अभी तक नहीं देखा गया है की इस टैबलेट को खाने के बाद आपको इसकी आदत लग जाये। परन्तु बिना डॉक्टर के परामर्श के इसे लम्बे समय तक ना लें।

सन्दर्भ:

Leave a Comment