✅ Elixir Neogadine Syrup Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, दुष्प्रभाव

Elixir Neogadine Syrup Uses in Hindi का इस्तेमाल हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी से हो रहे परेशानियों को कम करने के लिए किया जाता है। जैसे की पाचन में सुधार, अचानक वजह घटना, गैस की समस्या इत्यादि। यह सिरप हमारे शरीर में महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल पहुचाने में मदत करता है ताकि इनकी कमी से हो रही बिमारियों से बचा जा सके।

यह सिरप हमारे शरीर में भूख बढ़ाता है जिसके वजह से खाने जल्दी और अच्छे से पचता है। सिरप अच्छे से काम करे इसके लिए यह बेहद आवश्यक है की इसे समय पर और डॉक्टर के बताये अनुसार ही लें।

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे एलिक्सिर निओगाडिने सिरप के बारे में, इसके फायदे, लाभ, दुष्प्रभाव एवं इसके बारे में अन्य महत्वपूर्ण बातें।

निचे दिए गए टेबल में एलिक्सिर निओगाडिने सिरप के बारे में संक्षेप जानकारियां लिखी गयी है :

दवा का नाम:Elixir Neogadine Syrup (एलिक्सिर निओगाडिने सिरप)
सामग्री:आयोडीन युक्त पेप्टोन, मैंगनीज सल्फेट, मैग्नीशियम क्लोराइड, जिंक सल्फेट, जरूरी विटामिन जैसे विटामिन बी12, सोडियम मेटावनाडेट, पायरिडोक्सिन, इत्यादि
उपयोग:अपच की समस्या, गैस की समस्या, वजन बढ़ाने में फायदेमंद, शारीरिक विकास
दुष्प्रभाव:दस्त, पेट ख़राब होना, चक्कर आना, इत्यादि
खुराक:डॉक्टर/एक्सपर्ट के बताये अनुसार
मूल्य:करीब 185 रूपए
elixir-neogadine-syrup-uses-in-hindi

Elixir Neogadine Syrup Uses in Hindi: जानकारी, लाभ, दुष्प्रभाव

हमारे शरीर में विटामिन और मिनरल के वजह से कई सारे बिमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में डॉक्टर/एक्सपर्ट हमे इस सिरप को लेने का सलाह देतें हैं। Elixir Neogadine Syrup एक मल्टीविटामिन और मिनरल्स से भरपूर्ण सिरप है जो हमारे शरीर में हो रहे पोषक तत्वों की कमियों को पूरा करता है।

इस तरह के सिरप और दवाओं का आदत लगना आम बात है इसीलिए हमेशा इस बात को ध्यान में रखें की सिरप को डॉक्टर के बताये अनुसार और उतने ही मात्रा में लें। एलिक्सिर निओगाडिने सिरप आम तौर पर 12 से 24 घंटे के अंतराल पर ली जाती है।

एलिक्सिर निओगाडिने सिरप को डॉक्टर/एक्सपर्ट आपके वजह और उम्र के हिसाब से लेने की सलाह देतें है।

इसे भी पढ़ें – कॉम्बिफ्लेम सिरप के फायदे (जरूर पढ़ें)

Elixir Neogadine Syrup Uses (फायदे)

एलिक्सिर निओगाडिने सिरप के निम्नलिखित फायदे होते है:

  • अपच की समस्या: यदि आपको indigestion की समस्या है यानि खाना सही से नहीं पचता है, तो ये सिरप इसके लिए काफी लाभदायक है। यह सिरप आपके भूख और बढ़ाएगा और पाचन क्रिया मजबूत करेगा।
  • गैस की समस्या: पाचन क्रिया को ठीक करने के साथ-साथ ये आपके गैस के समस्याओं के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह सिरप पेट में बन रहे गैस को ठीक करता है और खाने को अच्छे से पचाता है।
  • वजन बढ़ाने में फायदेमंद: एलिक्सिर निओगाडिने सिरप आपके भूख लगने के छमता को बढ़ता है जिसके कारण आप अधिक खाना खाते है। जिसके कारण आपका वजन धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है।
  • शारीरिक विकास: एलिक्सिर निओगाडिने सिरप में काफी सारे विटामिन और मिनरल पाए जातें है जिनसे आपका शारीरिक विकास काफी अच्छा होता है। यह आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है।

Elixir Neogadine Syrup Side Effects (दुष्प्रभाव)

इस सिरप के निम्नलिखित दुष्प्रभाव हो सकते हैं :

  • Constipation (कब्ज़) की समस्या
  • ज्यादा Diarrhea (दस्त) होना
  • चक्कर आना
  • अधिक थकान महसूस होना
  • जी मिचलाना और उल्टी जैसा लगना

Elixir Neogadine Syrup Ingredient & Price (सामग्री और मूल्य)

यह सिरप किन चीज़ों के मिश्रण से बनता है और इसका क्या मूल्य है?

एलिक्सिर निओगाडिने सिरप कई सरे जरूरी पोषक तत्वों से बना होता है:

Ingredient (सामग्री)Quantity (मात्रा)
Vitamin B12 (विटामिन B12)
Mecobalamin (मेकॉबलमीन)
Cyanocobalamin(सीनोकोबलमीन)
Methyl cobalamin (मिथाइलकोबालामिन)
0.167 Mcg
Iodine (आयोडीन)33.0 Mcg
Manganese (मैंगनीज)0.33 Mg
Pyridoxine Hydrochloride (पैरिडॉक्सीने हाइड्रोक्लोराइड)0.25 Mg
Sodium Metavanadate (सोडियम मेटावनाडेट)0.22 Mg
Magnesium (मैग्नीशियम)0.8 Mg
Zinc (जिंक)2.5 Mg
Vitamin B3 (विटामिन B3)
Nicotinic Acid (निकोटिनिक एसिड)
Niacin (नियासिन)
3.33 Mg

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • यदि आपको किसी प्रकार की बीमारी है जैसे की सांस का रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह इत्यादि तो सिरप खरीदते समय इसकी जानकारी डॉक्टर/एक्सपर्ट को जरूर दें।
  • इस सिरप में Vitamins B3, B6 & B12 जो कि हमारे दिमाग और त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है।
  • गर्भवस्था में भी इस सिरप को लिया जा सकता है परन्तु इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।
  • एलिक्सिर निओगाडिने सिरप ठंढे वातावरण में रखें तथा बच्चों के पहुच से काफी दूर रखें।
  • यदि आपको कॉन्स्टिपेशन की समस्या है तो यह सिरप उसके लिए काफी लाभदायक है।
  • एलिक्सिर निओगाडिने सिरप को डॉक्टर के बताये अनुसार मात्रा में ही लें, अधिक लेने पर ये हानिकारक भी हो सकता है।

सवाल – जवाब

Neogadine सिरप किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Neogadine सिरप का इस्तेमाल शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल की कमी से हो रही परेशानियों से बचने के लिए करना चाहिए। यह सिरप अपच की समस्या, गैस की समस्या, वजन बढ़ाने में तथा हमारे शारीरिक विकाश के लिए लाभदायक होता है।

क्या Elixir Neogadine Syrup सुगर फ्री है?

नहीं, एलिक्सिर निओगाडिने सिरप में शुगर की मात्रा अधिक होता है ऐसे में किसी डायबिटिक (मधुमेह) व्यक्ति को इस सिरप को नहीं लेना चाहिए। आप चाहे तो इस सिरप के बहुत सारे विकल्प मार्केट में उपलब्ध है जो की शुगर फ्री भी होते है उन्हें ले सकते है।

क्या Elixir Neogadine Syrup बच्चों को दिया जा सकता है?

एलिक्सिर निओगाडिने सिरप को बच्चों को तभी दे जब इस सिरप को लेने की सलाह डॉक्टर दे क्योंकि डॉक्टर आपके बच्चे के वजन और उम्र के हिसाब से ही इसे आपके बच्चे को लेने की सलाह देते है।

एलिक्सिर निओगाडिने सिरप को किस समय लेना उचित है?

वैसे तो एलिक्सिर निओगाडिने सिरप को लेने का कोई विशेष समय नहीं है परन्तु इसे आप खाना खाने के बाद ही ले। इसे लेने का सही समय आपको डॉक्टर या एक्सपर्ट ही बता सकते है। वो आपके शारीरिक क्षमता के हिसाब से और आपके उम्र के हिसाब से लेने की सलाह देतें है।

क्या हमे एलिक्सिर निओगाडिने सिरप खाने के बाद लेना चाहिए?

बिलकुल, एलिक्सिर निओगाडिने सिरप को आपको खाने के बाद ही लेना चाहिए। इस सिरप के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते है जैसे की चक्कर आना, जी मिचलाना, पेट खराब होना इत्यादि, ऐसे में इस सिरप का असर सही तरीके से करे इसके लिए ये जरूरी है की इसे खाने के बाद ही ले।

ये घरेलू उपाय आ सकते हैं काम

  • यदि आपको गैस की समस्या है या आपको कॉन्स्टिपेशन की परेशानी है तो आप इन चीज़ों को नजरअंदाज करें : हरी बीन्स, गेहूं और अन्य साबुत अना, प्याज, दूध, लहसुन इत्यादि।
  • यदि आपका वजह काफी कम है तो आप आलू, घी, किशमिश, अंडा खा सकते है।
  • विटामिन और मिनरल शरीर के लिए काफी फायदेमंद होतें है, इस सिरप में काफी महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल मौजूद है।

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे Elixir Neogadine Syrup के फायदे, सिरप से होने वाले दुष्प्रभाव, इस सिरप के सामग्री के बारे में एवं इसके सामग्री और मूल्य के बारे में।

सन्दर्भ:

Leave a Comment