Floraking Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

Floraking Tablet एक सप्लीमेंट दवा है जिसका इस्तेमाल हमारे शरीर में विटामिन बी6 और विटामिन बी2 की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। यह टैबलेट हमारे शरीर में एनर्जी लेवल को बनाये रखने में मदद करता है और हमे शक्ति प्रदान करता है। फ्लोराकिंग टैबलेट हमारे शरीर में मौजूदा प्रोटीन को छोटे-छोटे टुकड़ो में विभाजित करता है और उससे अच्छे से पचने में मदद करता है। इस दवा का नियमित सेवन करने से शरीर में एनीमिया (खून की कमी) का खतरा कम हो जाता है

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे फ्लोराकिंग टैबलेट के बारे में, उससे होने वाले फायदे, अधिक इस्तेमाल करने पर होने वाले नुकसान, एवं दवा से जुडी अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

नीचे दिए गए सूचि में फ्लोराकिंग टैबलेट के बारे में संक्षेप में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है:

दवा का नामफ्लोराकिंग टैबलेट (Floraking Tablet)
सामग्रीरिबोफ्लाविन (Riboflavin), एल-मिथाइलफोलेट (L-methylfolate), निआसीनमाइड (Niacinamide), लैक्टोबैकिलस एसिडोफिलस (Lactobacillus Acidophilus)
उपयोगविटामिन बी6 की कमी को पूरा करता है, एनीमिया का खतरा कम करता है, पेट साफ़ रखता है
दुष्प्रभावजी मिचलाना, उल्टी होना, पेट में दर्द होना इत्यादि
खुराकदिन में एक बार (डॉक्टर के बताये अनुसार)
मूल्यकरीब 40 रूपए
पैकिंग साइज10 टैबलेट (एक पत्ते में)
प्रयोग विधिखाना खाने के बाद
floraking-tablet-uses-in-hindi

Floraking Tablet Uses in Hindi

(Floraking Tablet Uses) एक dietary supplement है जिसे हम शरीर में विटामिन बी6 और विटामिन बी2 की कमी को पूरा करने के लिए करते हैं। इस दवा को डॉक्टर या एक्सपर्ट हमे तब लेने की सलाह लेने देतें है जब हमारे शरीर में विटामिन बी की कमी के वजह से कमजोरी आने लगती है या खून की कमी होने लगती है।

यह हमारे शरीर में मौजूद प्रोटीन, फैट और कार्बोहायड्रेट को छोटे-छोटे टुकड़ो में कर देता है जिसके वजह से इन चीज़ों का पचना आसान हो जाता है। फ्लोराकिंग टैबलेट मार्केट में बिना डॉक्टर के पर्चे के भी उपलब्ध है परन्तु आप इस टैबलेट को आप डॉक्टर या एक्सपर्ट के बताये अनुसार ही लें।

इसे भी पढ़ें – एस्कॉर्बिक एसिड टैबलेट के फायदे

Floraking Tablet के फायदे

फ्लोराकिंग टैबलेट के निम्नलिखित फायदे होते हैं:

  • एनीमिया का खतरा कम करता है – एनीमिया यानि शरीर में खून की कमी। फ्लोराकिंग टैबलेट एनीमिया से हमारे शरीर को बचाता है। दवा के नियमित सेवन से हमारे शरीर में रेड ब्लड का मात्रा बढ़ता है।
  • विटामिन बी2 और बी6 – इस टैबलेट में विटामिन बी2 और बी6 भरपूर मात्रा में पायी जाती है जोकि हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। विटामिन बी2 और बी6 हमारे शरीर में एनर्जी को बनाये रखता है और हमे अंदर से मजबूत बनाता है।
  • नर्वस सिस्टम के लिए फायदेमंद – यह दवा हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम के लिए अच्छा होता है। नर्वस सिस्टम जोकि हमारे शरीर का कमांड सिस्टम माना जाता है। यह दवा उसे स्वस्थ रखने में लाभदायक होता है।
  • पेट के लिए लाभदायक – फ्लोराकिंग टैबलेट हमारे पेट की परेशानियों को दूर करने के लिए भी काफी लाभदायक होता है जैसे की पेट में एसिड बनना और दस्त को सही तरीके से संचालित करना।

Floraking Tablet के दुष्प्रभाव

इस दवा का यदि आप नियमित रूप से सेवन करते है तो आपको इसके दुष्प्रभाव को अवश्य जानना चाहिए। फ्लोराकिंग टैबलेट खाने के बाद आपको निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है:

  • पेट खराब होना (दस्त की समस्या)
  • पेट में दर्द होना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी होना
  • सिर चक्कराना
  • सिर में दर्द होना

फ्लोराकिंग टैबलेट सामग्री

फ्लोराकिंग टैबलेट किन-किन चीज़ों के मिश्रण से बना होता है और इसकी क्या मूल्य है?

फ़्लोराकिंग टैबलेट निम्नलिखित सामग्रियों के मिश्रण से बना होता है:

1.एल-मिथाइलफोलेट (L-methylfolate)1mg
2.लैक्टोबैकिलस एसिडोफिलस (Lactobacillus Acidophilus)120ml
3.रिबोफ्लाविन (Riboflavin)10mg
4.निआसीनमाइड (Niacinamide)100mg

फ़्लोराकिंग टैबलेट बाजार में आपको बिना डॉक्टर के पर्चे के भी मिल सकता है। इसकी मूल्य करीब 40-50 रूपए के आस-पास होती है। इस टैबलेट को आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

फ्लोराकिंग टैबलेट से जुडी महत्वपूर्ण बातें:

  • फ्लोराकिंग टैबलेट हमारे शरीर में फोलिक एसिड की कमी को भी पूरा करता है जो हमारे शरीर में खून बनाता है।
  • यह टैबलेट हमारे शरीर के इम्युनिटी को भी मजबूत करता है और हुए अंदर से मजबूत बनाता है।
  • हमेसा ध्यान रखें की जल्दी असर के चलते इस टेबलेट को अधिक मात्रा में ना लें, ये आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • अगर आपको पहले से पेट से जुडी किसी प्रकार की समस्या है तो ऐसे में आप इस टैबलेट को बिना डॉक्टर के सुझाव के बिलकुल ना लें।

स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां

  • यदि आप एनीमिया को बिना दवाओं के घर पर ही ठीक करना चाहते हैं तो आप आप भरपूर मात्रा में दूध का सेवन करें, हरी पत्तेदार सब्जियां खाये, एवं विटामिन बी और फोलिक एसिड युक्त भोजन अपने आहार में शामिल करें।
  • विटामिन बी2 हमारे सिर दर्द और माइग्रेन के लिए काफी फायदेमन्द होता है, इसके अलावे हमारे आँखों के लिए भी अच्छा होता है। इसे आप अपने आहार में जरूर शामिल करें।
  • फोलिक एसिड आपके ह्रदय के लिए काफी फायदेमंद होता है एवं इससे अन्य कई बीमाईयों के होने का खतरा कम हो जाता है जैसे की कैंसर, तनाव, एनीमिया, पीसीओएस इत्यादि।

Floraking Tablet से जुड़े सवाल जवाब

फ्लोराकिंग टैबलेट लेने का सबसे अच्छा समय क्या है?

फ्लोराकिंग टैबलेट आप खाना खाने के बाद सुबह या शाम के समय डॉक्टर के बताये अनुसार ले सकते है। दवा का कोई वैसा निर्धारित समय नहीं होता है। इसके लिए आप किसी हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें।

क्या डायबिटीज के मरीज फ्लोराकिंग टैबलेट ले सकते है?

डायबिटीज के मरीजों को हमेशा अपना खास ख्याल रखने की जरूरत रहता है। इसलिए बेहतर होगा अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही काम करें।

फ्लोराकिंग टैबलेट को किन स्थितियों में ना लें?

यह एक अनुपूरक आहार (dietary supplement) जिसे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ले सकता है परन्तु यदि आप पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है तो अपने डॉक्टर से इस सम्बन्ध में जरूर सलाह लें।

सन्दर्भ

  • दवा बनाने वाली कंपनी – Mypher Pharma

Leave a Comment