Glen Smith Tablet Uses in Hindi – ग्लेन स्मिथ की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव, मूल्य

ग्लेनस्मिथ (Glen Smith Tablet Uses in Hindi) एक दवा बनाने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना 2014 में संजय गुप्ता और मनीष गर्ग द्वारा “Glensmith Labs Private Limited” नाम से किया गया था | यह कंपनी अलग-अलग तरह की दवाएं, कैप्सूल, सिरप और अन्य मेडिकल प्रोडक्ट बनाती है|  

ग्लेनस्मिथ फार्मास्युटिकल्स के कई प्रोडक्ट्स मार्किट में उपलब्ध है| इस पोस्ट के माध्यम से हम ग्लेनस्मिथ के कुछ महत्वपूर्ण दवाओं के बारे में जानेंगे जिसे हम रोज़ाना इस्तेमाल में लाते है| ग्लेनस्मिथ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और समय पर वितरण की सुविधा प्रदान करती है।

Glen Smith Tablet Uses in Hindi | ग्लेन स्मिथ टेबलेट की सम्पूर्ण जानकारी

ग्लेनस्मिथ द्वारा निर्मित कुछ निम्नलिखित दवाएं (टेबलेट) जिन्हे हम इस्तेमाल में लाते है :

  • एकरेज 50 (Acaredge 50 Tablet)
  • बीटकफ क्यू (Beatcof Q Tablet)
  • सिप्रो एज 500 (Cipro Edge 500 Tablet)
  • डिक्लो एज 50 / 100 (Diclo Edge 50/100 Tablet)
  • एफएक्स प्लस 250 / 500 (FX Plus 250/500 Tablet)
  • ग्लिबेन्का (Glibenka Tablet)
  • कीटोएक्टिव 200 (Ketoactive 200 Tablet)
  • एमपोल एक्सएल 25 / 50 (Mpol XL 25/50 Tablet)

इसके अलावे भी मार्केट में ग्लेनस्मिथ के बहुत सारे दवाएं, सिरप और कैप्सूल उपलब्ध हैं | इस लेख में हम ऊपर लिखे गये दवाओं के बारे में जानेंगे, उनके इस्तेमाल और फायदे |

Glen Smith Tablet Uses in Hindi

एकरेज 50 (Acaredge 50 Tablet)

एकरेज 50 (Acaredge 50 Tablet) का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज (मधुमेह) को ठीक करने के लिए लाया जाता है| यह दवा Acarbose के कम्पोजीशन से बनता है, जिसका इस्तेमाल ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल में लाने के लिए किया जाता है|

इसके इस्तेमाल तब किया जाता है जब नार्मल डाइट और दूसरी दवाएं हमारे शुगर लेवल को कण्ट्रोल नहीं कर पाती है| इस दवा को खाने के बाद आपको शुगर लेवल कंट्रोल में आ जाता है और ये दवा उसे 4 से 6 घंटे तक नियंत्रित रखता है| इसका असर करीब 1 घंटे में हमारे शरीर पर दीखता है|

एकरेज 50 टेबलेट को प्रेगनेंसी के समय लेने से मना किया जाता है| यह दवा बिना डॉक्टर के सलाह के न लें|

इसे भी पढ़ें – कैंसर के 7 चेतावनी संकेत

बीटकफ क्यू (Beatcof Q Tablet)

बीटकफ क्यू (Beatcof Q Tablet) का इस्तेमाल सर्दी, बुखार, सर दर्द जैसे लक्छणो को ठीक करने में लाया जाता है| यह दवा मौसमी बिमारिओं से राहत देने के उपयोग में आता है| बीटकफ क्यू टेबलेट को डॉक्टर द्वारा बताये बताये गए तरीके से ही लेना चाहिए क्युकी इसके बहुत साइड इफेक्ट्स भी है, जैसे की जी मचलना, उलटी होना, डायरिया, इत्यादि|

यह दवा निम्नलिखित कम्पोजीशन से बनता है:

पेरासिटामोल (Paracetamol)325 mg
फैनीलेफ्रीन एचसीएल (Phenylephrine HCL)5 mg
ब्रोम्हेक्सिन एचसीएल (Bromhexine HCL)8 mg
गुआइफेनसिन (Guaifenesin)100 mg
क्लोरफेनीरामिन मेलेट (Chlorpheniramine Meleate)2 mg

सिप्रो एज 500 (Cipro Edge 500 Tablet)

सिप्रो एज 500 एक एंटीबायोटिक टेबलेट है जिसका इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण से बचने के लिए किया जाता है| डॉक्टर या एक्सपर्ट हमे इस दवा का निर्देश निम्नलिखित चीज़ों को ठीक करने के लिए देते हैं :

  • श्वसन संक्रमण (Respiratory Infection)
  • टाइफाइड (Typhoid)
  • हड्डी का संक्रमण (Bone Infection)
  • त्वचा संक्रमण (Skin Infection)
  • नाक और गले का संक्रमण (Nose & Throat Infection)

सिप्रो एज 500 टेबलेट Ciprofloxacin HCL 500 mg के कम्पोजीशन से बनाया जाता है|

डिक्लो एज 50 / 100 (Diclo Edge 50/100 Tablet)

डिक्लो एज 50 / 100 एक दर्द निवारक दवा है जिसका इस्तेमाल अर्थरिटिस जैसे दर्द को कम करने में लाया जाता है| इस दवा के इस्तेमाल हम निम्नलिखित जगहों पर दर्द से रहत के लिए करते है:

  • मांसपेशियों का दर्द (Soft tissue trauma)
  • सर्जरी के बाद का दर्द (Postoperative pain)
  • सर्जरी का कट का दर्द (Episiotomy)
  • दाँत दर्द (Dental pain)

इस दवा को आम तौर पर सर्जरी के बाद के दर्द को कम करने के लिए उपयोग में लाया जाता है| इस दवा का मुख्य कम्पोजीशन Diclofenac Sodium 50mg/100mg है|

एफएक्स प्लस 250 / 500 (FX Plus 250/500 Tablet)

एफएक्स प्लस 250 / 500 एक एंटीबायोटिक टेबलेट है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह के इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है| दवा के उपयोगों का उल्लेख नीचे लिखे गये बिमारियों/इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है :

  • ऊपरी श्वास पथ के संक्रमण (Upper Respiratory Tract Infection)
  • स्त्री रोग संबंधी संक्रमण (Gynaecological Infection)
  • त्वचा के संक्रमण (Skin & Soft Tissue Infection)
  • मूत्र पथ के संक्रमण (Urinary Tract Infection)

एफएक्स प्लस 250 / 500 का मुख्य कम्पोजीशन Cefuroxime Axetil 250mg/500mg है| एफएक्स प्लस टेबलेट को डॉक्टर द्वारा बताये बताये गए तरीके से ही लेना चाहिए

ग्लिबेन्का (Glibenka Tablet)

ग्लिबेन्का (Glibenka Tablet) का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज (मधुमेह) को कण्ट्रोल करने के लिए किया जाता है| इसे व्यायाम और आहार के साथ सम्पूर्ण तरीके से भी डायबिटीज ठीक करने में किया जाता है| यह दवा हमारे पेट के द्वारा मुक्ति किये जाने वाले इन्सुलिन के मात्रा को बढ़ाता है, जिससे हमारा डायबिटीज कंट्रोल में आ जाता है|

ग्लिबेन्का (Glibenka Tablet) को कभी खाली पेट नहीं लेना चाहिए और हमेशा दिन में एक ही समय पर लेना चाहिए| ग्लिबेन्का (Glibenka Tablet) का मुख्य कम्पोजीशन Glibenclamide 5mg है|

इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखे गए है जैसे की जी मचलना, सीने में जलन, उलटी होना, इत्यादि| यहाँ तक की इस दवा से कॉन्स्टिपेशन की समस्या भी हो सकती है, जिसके लिए ये निर्देश दिया जाता है इस दवा को सम्पूर्ण आहार और पानी के साथ लेना चाहिए|

कीटोएक्टिव 200 (Ketoactive 200 Tablet)

कीटोएक्टिव 200 (Ketoactive 200 Tablet) एक एंटीफंगल दवा है जिसका प्रयोग हम फंगस और इन्फेक्शन को रोकने और कम करने के लिए किया जाता है| दवा के उपयोगों का उल्लेख नीचे लिखे गये बिमारियों/इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है :

  • मुंह की सूजन/संक्रमण
  • होंठ, गले और जीभ के संक्रमण
  • नाख़ून या शरीर के किसी अन्य इन्फेक्शन

यह दवा कीटाणुओं और इन्फेक्शन को खत्म करने के लिए उपयोग में लाया जाता है| इसे हमेसा खाने के साथ ही लेना चाहिए और डॉक्टर के सलाह के मुताबिक| इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है जैसे की पेट में दर्द होना, उलटी होना, जी मचलना, इत्यादि|

ध्यान रखने वाली बातें:

  • कोई भी दवा बिना एक्सपर्ट के सलाह के न लें और बताये गए खुराक के अनुसार ही लें ।
  • यदि आपको कोई बीमारी है अथवा आप कोई थेरेपी ले रहे है, तो इसकी सुचना डॉक्टर/एक्सपर्ट को जरूर दें।
  • किसी भी तरह के एलकोहॉल पदार्थ जैसे सराब के साथ दवा का सेवन न करें।
  • खाली पेट किसी भी दवा का सेवन न करें।
  • ध्यान रखें की ग्लेनस्मिथ के किसी भी दवा को अधिक मात्रा में ना ले, इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। दवा अधिक मात्रा में लेने से वह अपना असर जल्दी नहीं करेगा। इसीलिए इसे बताये अनुसार ही लें।

सवाल-जवाब

क्या ग्लेन स्मिथ जेनेरिक दवा भी बनाती है?

हाँ, ग्लेन स्मिथ फार्मा जेनेरिक दवाओं की विनिर्माण भी करती है। जेनेरिक दवाएं उन दवाओं के समकक्ष होती हैं जो पहले से ही मौजूद होते हैं और जिनके पेटेंट की समय सीमा समाप्त हो चुकी होती है। इन दवाओं का उत्पादन कम लागत पर होता है और इसलिए इनकी कीमत मूल दवाओं के मुकाबले कम होती है। इससे ग्राहकों को दवाओं की उपलब्धता बढ़ती है और वे सस्ते में दवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

ग्लेन स्मिथ की दवाओं को हम कैसे खरीद सकते हैं?

ग्लेन स्मिथ की दवाएं आमतौर पर दवाई की दुकानों और मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध होती हैं। इन दवाओं को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आप ऑनलाइन दवा खरीदने के लिए ग्लेन स्मिथ फार्मा की वेबसाइट या अन्य ऑनलाइन फार्मेसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन दवा खरीदने से पहले सुनिश्चित करें कि वेबसाइट विश्वसनीय हो और उसमें समस्या या धोखाधड़ी के आलावा और कोई खास परेशानी नहीं है।

सन्दर्भ (References):

Leave a Comment