Glenmark Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

ग्लेनमार्क एक दवा बनाने वाली कंपनी है जिसकी अलग-अलग दवाएं बाजार में उपलब्ध है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे ग्लेनमार्क फार्मा की अलग-अलग दवाओं के बारे में। ग्लेनमार्क कंपनी की स्थापना 1977 में ग्रेसियस सल्दान्हा दवा की गयी। यह कंपनी अलग-अलग तरह की दवाओं का निर्माण करती है जैसे की टैबलेट, सिरप, क्रीम इत्यादि। यह कंपनी भारत के अलावा रूस और अफ्रीका में भी अपनी दवाएं उपलब्ध कराती हैं।

ग्लेनमार्क कंपनी की करीब 500 से ज्यादा उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं। इनकी दवाओं को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। ग्लेनमार्क दुनिया की 50 सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनियों में शामिल है जिसमे करीब 15,000 लोग काम करते हैं।

glenmark tablet uses in hindi

Glenmark Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

ग्लेनमार्क कंपनी की कुछ प्रमुख दवाएं एवं उनके उपयोग के बारे में जानकारी निचे दी गयी सूचि में लिखी गयी है। इसमें अलग-अलग तरह की दवाएं शामिल है जैसे की त्वचा सम्बंधित दवाएं, डायबिटीज की दवा, कैंसर की दवा, किडनी की दवा इत्यादि।

दवा का नामदवा का उपयोग
Aceret 25 Capsule (ऐसरेट 25 कैप्सूल)विटामिन ए की दवा, त्वचा के लिए लाभदायक
Amocin (एमोसिन) बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसे कान, गला इत्यादि
Bilif (बिलीफ)डिप्रेशन और मेन्टल डिसऑर्डर की दवा
Candid Powder (कैंडिड पाउडर)फंगल इन्फेक्शन, लालपन, चकत्ते (रशेस) इत्यादि
Asar-CT (असर-सी टी)हाइपरटेंशन की दवा
Ascodex (एसकोडेक्स) Plus Syrupसर्दी, ख़ासी में लाभदायक
Bevicra (बेविक्रा) Injectionकोलन कैंसर का इंजेक्शन
Bosuvi (बोसुवि)खून के कैंसर की दवा
Candicalm Lotion (कैंडीकॉम लोशन)साफ़ त्वचा, एक्ने, पिम्पल
Candid (कैंडिड) Ear Dropकान का इन्फेक्शन, दर्द, जलन
Alvonide Respules (एल्वोनाइड रेस्प्यूल्स)अस्थमा, सांस लेने में तकलीफ
Beclomark N Cream (बेक्लोमार्क एन क्रीम)त्वचा का इन्फेक्शन, सूजन, खुजली इत्यादि
Candysoft Cream (कैंडिसॉट क्रीम)स्वस्थ त्वचा के लिए, एंटी-एजिंग, एक्ने
Dabigza Capsule (डाबिग्ज़ा कैप्सूल)खून का जमना (ब्लड क्लॉट) के इलाज के लिए, खून को पतला बनाता है।
Diplitor Tablet (डिप्लिटर)खून में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करता है।
Drotaclear Spas (ड्रोटाक्लियर स्पास)पेट में दर्द, असहज महसूस होना या खिचाव आना
Eptus Tablet (इप्टस टैबलेट)हार्ट फेलियर और ब्लड प्रेशर का अधिक बढ़ना
Candidox Shampoo (कैंडिडोक्स शैम्पू)एंटी-डैंड्रफ, बालों से रुसी खत्म करता है।
Diclot Gel (डायक्लोट जेल)जोड़ों या मांसपेशियों का दर्द से आराम
Elovera Cream/Lotion (एलोवेरा)रूखी त्वचा, दाग-धब्बे इत्यादि के लिए फायदेमंद
Flamox Capsule (फ़्लेमोक्स कैप्सूल)गला, कान, नाक, त्वचा इत्यादि के इन्फेक्शन के लिए
Glentac Tablet (ग्लेन्टेक टैबलेट)पेट में एसिड बनना, सीने में जलन, अपच की समस्या
Glimulin Tablet (ग्लिमुलिन टैबलेट)टाइप-2 डायबिटीज, शुगर को कण्ट्रोल करता है।
La Shield Sunscreen Gel (ला शील्ड जेल)धूप से ख़राब हुई त्वचा को ठीक करना, त्वचा को हाइड्रेट रखना और स्वस्थ बनाना
Nitazet Tablet (निटाज़ेट टैबलेट)दस्त या पेट का इन्फेक्शन
Parcure Tablet (पारक्योर टैबलेट)बुखार, दर्द, गले में खराश, इत्यादि की दवा
Olfit Softgels (ओल्फ़िट सॉफ़्टजेल)इम्युनिटी बढ़ता है, हड्डियों के लिए फायदेमंद
Vorth A 100mg Tablet (वॉर्थ टैबलेट)अर्थराइटिस एवं दर्द की दवा
Xmet 500 Tablet (एक्समेट टैबलेट)डायबिटीज की दवा
ग्लेनमार्क की सभी दवाओं की सूचि (PDF)

Glenmark Tablet के दुष्प्रभाव

ग्लेनमार्क कंपनी की अलग-अलग दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं। इन दवाओं के दुष्प्रभाव भी अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ सामान्य दुष्प्रभाव जो लोगों में देखे गए है वो निम्नलिखित है:

  • सिर में दर्द रहना
  • चक्कर आना
  • जी मिचलाना
  • दवा लेने के बाद नींद सी आना

इसे भी पढ़ें – Kali Phosphoricum 6x 12X Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे

Glenmark Tablet से जुडी महत्वपूर्ण बातें

  • ग्लेनमार्क के दवाओं को रोज़ाना सही और एक ही समय पर खाने से अच्छे परिणाम देखे गए हैं।
  • दवा के साथ-साथ आप इस बात का भी ध्यान रखें की अपने आहार को डॉक्टर के बताये अनुसार हमेशा सही समय पर ही लें।
  • यदि आपको पहले से किसी प्रकार की एलर्जी हो या हार्ट की समस्या हो तो आप डॉक्टर या एक्सपर्ट को इसके बारे में दवा लेने से पहले जरूर बताएं।
  • काफी साड़ी ऐसी दवाइयां ऐसी भी आती है जो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
  • यदि आप ग्लेनमार्क की कोई इंजेक्शन ले रहे हैं तो इसे खुद से ना लें, बल्कि किसी एक्सपर्ट के द्वारा ही लें।
  • गाडी चलाते समय या चलाने से पहले किसी भी दवा का सेवन ना करें। हो सकता है दवा लेने के बाद आपको नींद सी आये।

Glenmark Tablet Uses in Hindi : सवाल-जवाब

ग्लेनमार्क क्या है?

ग्लेनमार्क एक भारतीय दवा बनाने वाली कंपनी है जिसकी 500 से अधिक दवाएं, सिरप, क्रीम इत्यादि बाजार में उपलब्ध हैं। यह कंपनी सन 1977 में ग्रेसियस सल्दान्हा द्वारा बनाई गयी थी। वर्तमान में यह कंपनी दुनिया की 50 सबसे बड़ी दवाओं की कंपनी के नामों में सुमार है।

ग्लेनमार्क कंपनी किस तरह की दवाएं बनाती है?

ग्लेनमार्क कंपनी अलग-अलग तरह की 500 से अधिक दवाएं बनाती है जैसे सर्दी-बुखार की दवा, अर्थराइटिस की दवा, त्वचा की दवाएं, इन्फेक्शन की दवा, डिप्रेशन की दवा इत्यादि। हर दवा की कीमत अलग-अलग होती है जिसे आप ऑनलाइन या बाजार से भी खरीद सकतें हैं।

क्या ग्लेनमार्क एक जेनेरिक दवा बनाने वाली कंपनी है?

नहीं, ग्लेनमार्क अपनी खुद की बनाई दवाएं बाजार में सही कीमत में उपलब्ध कराती हैं। इनकी दवाएं बाजार में काफी ज्यादा बिकती है, इसका मुख्य कारण है इनकी अच्छी प्रोडक्ट और ब्रैंड का नाम।

ग्लेनमार्क के दवाओं की क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

भारत में ग्लेनमार्क के 500 से अधिक दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं जिनके दुष्प्रभाव (साइड इफ़ेक्ट) भी अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। कुछ सामान्य दुष्प्रभाव जो ज्यादातर देखे गए हैं उनमे से है चककर आना, सिर में दर्द रहना, जी मिचलाना, उल्टी होना इत्यादि। अगर आपको दवा लेने के बाद किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नज़र आता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने जाना ग्लेनमार्क के दवाओं के बारे में, उनसे होने वाले फायदे, दुष्प्रभाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां। ग्लेनमार्क एक दवा निर्माता कंपनी है जिसकी दवाओं की सूचि ऊपर दी गयी है। यह कंपनी अलग तरह की दवाओं का निर्माण करती हैं जैसे सर्दी-बुखार की दवा, त्वचा सम्बंधित दवाएं, कैंसर की दवा, हार्ट की दवा, डायबिटीज की दवा इत्यादि।

Leave a Comment