Kali Phosphoricum 6x 12X Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे

Kali Phosphoricum एक मानसिक तनाव, कमजोरी व डिप्रेशन को कम करने की दवा है। यह दवा हमे मानसिक रूप से और भी सक्षम बनाता है जिसके कारण हम तनाव कम महसूस करते हैं। यह दवा डॉक्टर उन्हें लेने की सलाह देतें है जो शारीरिक और मानसिक रूप से काफी ज्यादा थक चुके हों और डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हों।

Kali Phosphoricum Tablet दो रूप में बाजार में उपलब्ध है, पहला Kali Phosphoricum 6x और दूसरा Kali Phosphoricum 12x के नाम से। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे Kali Phosphoricum Tablet uses in hindi, इसके फायदे, दुष्प्रभाव और इसे लेना का उचित समय इत्यादि।

निचे दी गयी सूचि में काली फॉस्फोरिकम दवा की जानकारी संक्षेप शब्दों में लिखी गयी है:

दवा का नाम:काली फॉस्फोरिकम (Kali Phosphoricum)
सामग्री:Kali Phosphorica (काली फॉस्फोरिका)
उपयोग/फायदे:मानसिक तनाव, डिप्रेशन, दिमागी रूप से असंतुलित
दुष्प्रभाव:कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं
खुराक:दिन में एक या दो बार (डॉक्टर के बताये अनुसार)
मूल्य:करीब 72 रूपए
वेरिएंट:Kali Phosphoricum 6x और दूसरा Kali Phosphoricum 12x

Kali Phosphoricum 6x 12X uses in Hindi

आज-कल के भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में अधिक तनाव होना आम सी बात है। ऐसे में हम किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह लेते हैं की कैसे हम अपने शारीरिक और मानसिक तनाव को कम कर सकते है। काली फॉस्फोरिकम एक काफी बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है जिसे डॉक्टर हमे तब लेने की सलाह देतें है जब हम शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से थकान महसूस करने लगते है।

यह दवा धीरे-धीरे हमारे शारीरक और मानसिक छमता को बढ़ाता है। यह दवा बाजार में दो फॉर्म में उपलब्ध है, 6x और 12x । काली फॉस्फोरिकम एक पोटैशियम के फॉस्फेट से बना एक हेमोपैथी दवा है। यह हमारे दिमाग के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है।

Kali Phosphoricum 6x 12X Benefits फायदे/उपयोग

काली फॉस्फोरिकम दवा के निम्नलिखित फायदे है:

  • यह हमारे मानसिक और शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाता है।
  • त्वचा की समस्या व इर्रिटेशन से आराम दिलाता है।
  • कॉन्स्टिपेशन की समस्या दूर करता है और शरीर को मजबूत बनाता है।
  • मांसपेशियों की कमजोरी, एंग्जायटी व डिप्रेशन कम करता है।
  • शरीर के रक्तचाप को अच्छा करता है।

इसे भी पढ़ें – लीफोर्ड टैबलेट के फायदे

Kali Phosphoricum 6x 12X Side Effects (दुष्प्रभाव)

वैसे तो काली फॉस्फोरिकम एक हेमोपैथी दवा है इसीलिए इसके वैसे कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखे गए हैं। परन्तु हो सकता है यदि आपको पहले से किसी प्रकार की बीमारी है तो दवा सही तरीके से ना काम करके कुछ दुष्प्रभाव दिखाए जैसे की जी मिचलाना, उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना, सिर में दर्द महसूस होना, पेट में असहज महसूस होना इत्यादि।

यदि ऐसे में आपको इस दवा के कोई भी साइड इफ़ेक्ट यानि दुष्प्रभाव दीखते हैं तो आप तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें।

काली फॉस्फोरिकम दवा से जुडी महत्वपूर्ण बातें

  • इस दवा को बच्चे भी ले सकते है परन्तु इसकी डोज़ बच्चे के उम्र और वजन पर निर्भर करता है। अधिक मात्रा में इसे लेना हानिकारक हो सकता है। इसीलिए ऐसे में इसे अपने बच्चों के पहुंच से दूर रखें।
  • यह दवा अपना काम धीरे-धीरे करती है इसीलिए यह हमसे ध्यान रखें की दवा लेने की तुरंत बाद इसके परिणाम का ना सोचें। दवा काफी पुरानी और लाभदायक है, इसे थोड़ा समय दें।
  • दवा का असर आपके दैनिक आहार और लाइफस्टाइल पर निर्भाव करता है।
  • वयस्क (एडल्ट) इस दवा को दिन में दो से तीन बार ले सकतें हैं। दवा का डोज आपके शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में आप किसी हेमोपैथिक डॉक्टर से इसकी सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें – ग्लेन स्मिथ टैबलेट के फायदे

Kali Phosphoricum 6x 12X: सवाल-जवाब

क्या काली फॉस्फोरिकम दवा दिमाग के लिए अच्छा होता है?

हाँ, यह दवा हमारे दिमाग के लिए काफी लाभदायक है। यह हमे एंग्जायटी और डिप्रेशन से दूर रखता है और मस्तिष्क के विकास के लिए काफी अच्छा होता है।

क्या काली फॉस्फोरिकम दवा को हम लगातार ले सकते हैं?

काली फॉस्फोरिकम दवा को आप यदि दिन में बस एक बार लेते हैं तो आप इसे नियमित रूप से ले सकते हैं परन्तु यदि आप इसे एक दिन में दो या तीन बार लेते है तो आप इसे नियमित रूप से ना लें। इस दवा को आप अपने हेमोपैथी डॉक्टर के सलाह अनुसार ही लें।

Kali Phosphoricum 6x के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

वैसे तो काली फॉस्फोरिकम दवा के कोई खास दुष्प्रभाव नहीं देखें गए है क्योंकि यह एक हेमोपैथी दवा है। पर हो सकता है आपको दवा लेने के बाद नींद सी आये तो ऐसे में दवा के लेने के तुरंत बाद आप गाड़ी बिलकुल ना चलाएं।

क्या काली फॉस्फोरिकम दवा को हम अच्छी नींद के लिए ले सकते हैं?

काली फॉस्फोरिकम दवा हमारे ब्रेन में अच्छे सिग्नल्स भेजता है और दिमाग से डिप्रेशन और एंग्जायटी को कम करता है। इनसब चीज़ों के कारण हो सकता है आपको इस दवा को लेने के बाद अच्छी नींद आये।

Leave a Comment