(Metoclopramide Tablet Uses in Hindi) – मेटोक्लोप्रामाइड टैबलेट का उपयोग जी मिचलाना या उल्टी होने को रोकने के लिए किया जाता है। यदि आपके पेट में (पाचन में) परेशानी आ रही है तो इस दवा का उपयोग कर सकते है। इस टेबलेट को डॉक्टर तब लेने की सलाह देतें है जब आपके पेट और आंत में परेशानी हो रही हो।
मेटोक्लोप्रामाइड टैबलेट पेट को जल्दी खाली करने में भी काम आता है। यह दवा हमारे पेट और आंत की गतिविधियों को और सही कर देता है, जिसके वजह से पाचन क्रिया अच्छा हो जाता है और पेट हल्का-हल्का महसूस होता है।
इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे Metoclopramide Tablet के काम करने की विधि को, इसके फायदे और इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने में दुष्प्रभाव को।
निचे मेटोक्लोप्रामाइड दवा की जानकारी संक्षेप में लिखी गयी है:
दवा का नाम | मेटोक्लोप्रामाइड टैबलेट (Metoclopramide Tablet) |
सामग्री | मेटोक्लोप्रामाइड () |
उपयोग | जी मिचलाना, उल्टी होना या पेट ख़राब होना |
दुष्प्रभाव | सिर दर्द होना, सोने में कठिनाई होना, चक्कर आना इत्यादि |
खुराक | डॉक्टर के बताये अनुसार |
मूल्य | करीब ₹ 50 |

Table of Contents
Metoclopramide Tablet Uses in Hindi
एक एंटी-सिकनेस (रोग रोधी) दवा है जिसका इस्तेमाल जिसका इस्तेमाल उल्टी रोकना, बीमार जैसा लगने या जी मिचलाने जैसे स्थति में किया जाता है। यदि आपको बार-बार उल्टी जैसा मन लग रहा हो परन्तु उल्टी न आ रही हो और मन अजीब सा हो रहा हो तो ऐसे में आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
इस दवा को कभी भी 12 हफ्तों से ज्यादा लेने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि इस दवा के गंभीर साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं। मेटोक्लोप्रामिडे टैबलेट दवा प्रोकैनेटिक एजेंट (prokinetic agents) दवा के श्रेणी में आता है।
इस टैबलेट को डॉक्टर के बताये अनुसार दिन में एक बार से ज्यादा नहीं लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – Ascorbic Acid Tablet IP 500mg Uses in Hindi
Metoclopramide Tablet Uses (फायदे)
मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट एक काफी असरकारक दवा है जिसका निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता है :
जी मिचलाना या उल्टी जैसा लगना – यदि आपका बार-बार उल्टी जैसा मन लग रहा हो या जी मिचला रहा हो तो आप इस दवा का सेवन डॉक्टर के बताये अनुसार कर सकतें है। इस दवा में एंटी सिकनेस पदार्थ होतें है जिससे ये आपके बार-बार उल्टी जैसे मन या जी मिचलाने से रोकता है।
पेट और आंत के उपचार के लिए – यह टेबलेट आपके पेट के मांसपेशिओं के संकुचन को बढ़ता है जिसके कारण आपके पेट को आराम मिलता है। इस दवा से पेट धीरे-धीरे साफ़ (खाली) होता है और आपको आराम मिलता है।
सीने में जलन – पेट के कारण यदि सीने में जलन रहता हो तब भी डॉक्टर या एक्सपर्ट आपको इस टेबलेट को लेने की सलाह देतें है। यह दवा आपके पेट से बनने वाले गैस को कम करता है जिससे आपके सीने में हो रहे जलन से आराम मिलता है।
पेट भारी-भारी लगना – हल्का खाना खाने के बावजूद यदि पेट भारी-भारी सा लगता हो, यानि पेट साफ न रहता हो। ऐसे स्थिति के इलाज के लिये भी इस दवा को लिया जाता है।
Metoclopramide Tablet को डॉक्टर कब लेने की सलाह देतें है?
डॉक्टर या एक्सपर्ट आपको इस दवा को निम्नलिखित समय पर लेने की सलाह देतें हैं:
- बार-बार उल्टी जैसा लगता हो या अजीब सा मन हो जाता हो।
- यदि माइग्रेन के वजह से आप बार-बार बीमार पड़ते हो।
- हालही में कोई ऑपरेशन हुआ हो या कैंसर का इलाज हुआ हो।
- यदि आपको कोई बहुत गंभीर ला इलाज बीमारी हो।
Metoclopramide Tablet Side Effects (दुष्प्रभाव)
मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट लेने के क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट का सेवन करने से वैसे तो अलग-अलग दुष्प्रभाव हो सकते है परन्तु कुछ ज्यादा तर देखे जाने वाले दुष्प्रभाव निम्नलिखित है :
- अत्यधित थकन महसूस होना
- सिर में दर्द होना
- चक्कर आना
- कमजोरी होना
- पेट ख़राब होना
- उल्टी होना या जी मिचलाना
इसे भी पढ़ें – D Fresh MR Tablet Uses in Hindi
मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट कैसे काम करता है?
यदि हमारे शरीर में किसी भी तरह की परेशानी या दर्द होता है तो डोपामिन हमारे दिमाग को इसकी खबर पहुंचाता है। मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट एक एंटी सिकनेस दवा है जोकि डोपामिन को रोकने का काम करता है।
यह टेबलेट हमारे दिमाग में बन रहे डोपामिन को रोकता है जिसके वजह से हमारे पेट के मांशपेशियों की गतिविधियां बढ़ जाती है और हमारे पेट को आराम मिलता है। इसके अलावा हमारे सीने में बन रहे एसिड को भी ये रोकता है जिसके कारण हमे सीने के जलन से आराम मिलता है।
मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट से जुडी महत्वपूर्ण बातें
- मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट हमेशा कम समय तक के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। लगभग 6 से 12 हफ़्तों तक।
- इस टैबलेट को बच्चो को लेने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है।
- इस दवा का नियमित सेवन करते रहने से आपको लकवा तक मार सकता है।
- यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर बीमारी है जैसे किडनी रोग, लिवर रोग, सांस का रोग, दिमागी रोग, ह्रदय रोग इत्यादि तो आप इसकी सुचना डॉक्टर या एक्सपर्ट को जरूर दें।
- दवा को बच्चों के पहुंच से दूर रखें और ठंढे रूम के तापमान में रखें।
- इस टैबलेट को शराब के साथ बिलकुल ही ना ले क्योंकि इसके गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं।
मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट से जुड़े महत्वूर्ण सवाल-जवाब
क्या मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट को डायबिटिक के मरीज ले सकते हैं?
मेटोक्लोप्रेमाइड टैबलेट को एक डायबिटिक मरीज ले सकते हैं जिन्हे गैस्ट्रोपारेसिस (gastroparesis) की समस्या है। गैस्ट्रोपारेसिस के वजह से मधुमेह से ग्रषित लोगों को जी मिचलाना, उल्टी जैसा लगना और पेट फुला हुआ लगना महसूस होता है।
मेटोक्लोप्रमाइड किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
मेटोक्लोप्रमाइड एक एंटी सिकनेस दवा है जिसका इस्तेमाल जी मिचलाना या उल्टी जैसा लगना, पेट और आंत के उपचार के लिए, सीने में जलन और पेट भारी-भारी लगना जैसे लक्षणों से आराम पाने के लिए किया जाता है।
क्या मैं omeprazole और metoclopramide एक साथ ले सकता हूँ?
वैसे तो दोनों दवाओं को साथ में लेने में कोई वैसी गंभीर समस्या नहीं देखी गयी है परन्तु इसे इस्तेमाल में लेन के पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है। डॉक्टर आपके उम्र, वजह और शारीरिक स्थिति देख कर दोनों दवाओं को साथ में लेने या न लेने की सलाह देंगे।
मेटोक्लोप्रमाइड के साथ कौन सी दवाएं नहीं लेनी चाहिए?
यह टैबलेट दूसरी दवाओं के साथ मिलकर काफी गंभीर दुष्प्रभाव कर सकता है। इसलिए इस दवा को हमेशा डॉक्टर के सलाह से लेना चाहिए। यह टेबलेट एंटी सायकोटिक ड्रग (antipsychotic drugs) की श्रेणी में आने वाले दवाओं के साथ गंभीर प्रतिक्रिया दिखा सकता है।
क्या मेटोक्लोप्रमाइड आपको शौच करता है?
मेटोक्लोप्रमाइड टेबलेट पेट साफ़ करने में काम आता है परन्तु अगर आपको सिर्फ शौच की परेशानी है तो आप इसके जगह दूसरी दवाएं ले सकते है। क्योंकि इस टैबलेट के दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते है। इस टैबलेट को अधिकतम 12 हफ्ते से ज्यादा बिलकुल नहीं लेना चाहिए।