Montek FX Tablet Uses in Hindi के फायदे, उपयोग एवं दुष्प्रभाव

Montek FX Tablet (मोंटेक एफएक्स) टैबलेट एक दवा है जो एलर्जी और श्वसन विकारों के उपचार के लिए उपयोग की जाती है। यह एक एंटीहिस्टामाइन और एक ब्रोंचोडिलेटर होता है, जो दमा, अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है।

Montek FX Tablet Uses in Hindi

यह टैबलेट दवा के रूप में उपलब्ध है और डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक के अनुसार ली जानी चाहिए। इसे सामान्यतया रात को खाली पेट लिया जाता है। इस दवा को आप ऑनलाइन या बाजार से भी खरीद सकते हैं। इस लेख में हम इस दवा के गुणों के बारे में बात करेंगे, साथ ही ये भी जानेंगे की इस दवा को लम्बे समय तक यदि हम लेते है तो इससे कौन-कौन से दुष्प्रभाव हो सकते है।

दवा की संक्षेप जानकारी निचे दी गयी सूचि (tablet) में दी गयी है।

दवा का नामMontek FX Tablet (मोंटेक एफएक्स टैबलेट)
उपयोगएलर्जी, सर्दी-जुखाम के लिए
सामग्रीMontelukast (मोनटेलुकास्ट) + Fexofenadine (फेक्सोफेनाडाइन)
दुष्प्रभावउल्टी होना, जी मिचलाना, पेट खराब होना इत्यादि।
मूल्यकरीब 150 रूपए
दवा बनाने वाली कंपनीSun Pharma (सन फार्मा)

Montek FX Tablet Uses in Hindi

सर्दी और खांसी एक सामान्य समस्या है जो लोगों को प्रतिदिन अपने जीवन में अनुभव करना पड़ता है। इस समस्या का मुख्य कारण एलर्जी होता है। एलर्जी एक ऐसी स्थिति होती है जब शरीर को किसी विशेष तत्व से असंतुलित कर दिया जाता है। इसका प्रतिक्रियाशील जवाब उत्पन्न होता है जो सर्दी और खांसी जैसी समस्याओं का कारण बनता है।

एलर्जी से सर्दी और खांसी होने का मुख्य कारण वायुमंडल में मौजूद पर्यावरणीय तत्वों से शरीर के असंतुलन से होता है। इन तत्वों में धूल, धुएं, फूलों के खुशबू, चूर्ण, अस्थमा और अन्य धूल वाली चीजें शामिल होती हैं। ये तत्व शरीर को प्रभावित करते हैं जो सर्दी और खांसी जैसी समस्याओं को उत्पन्न करते हैं।

इसे भी पढ़ें – Livcon Capsule Uses in Hindi

Montek FX Tablet Benefits (फायदे)

Montek FX Tablet (मोंटेक एफएक्स टैबलेट) एक प्रकार की एंटी-एलर्जी की दवा है जिसका उपयोग हम आम तौर पर एलर्जी से जुडी परेशानियों का इलाज करने के लिए करते हैं जैसे एलर्जी से सर्दी होना, नाक बहना, छींक आना, आंख से पानी आना इत्यादि। हमारे शरीर में एलर्जी से जुडी इन परेशानियों का मुख कारण हमारे इम्युनिटी सीस्टम का कमजोर होना है।

एलर्जी हमारे शरीर में धूल, गंदगी इत्यादि से भी हो सकती है। ऐसे में इससे हमे सर्दी-जुखाम होना आम बात है। डॉक्टर हमे इस दवा को तब लेने की सलाह देतें है जब हमारा इम्यून सिस्टम हमारे शर्दी-जुखाम को सही से ना ठीक कर पा रहा हो। मोंटेक एफएक्स टैबलेट एक प्रकार की हिस्टामिन दवा के श्रेणी में आने वाली दवा है जिसे एलर्जी जैसी परेशानियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Montek FX Tablet Side Effects (दुष्प्रभाव)

वैसे तो हर तरह की द्वोयं का मानव शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है लेकिन हम अगर बात करे इस दवा के बारे में की Montek FX Tablet हमारे शरीर को कैसे नुकसान पंहुचा सकता है तो यह कुछ निम्नलिखित हैं:

  • पेट खराब होना
  • दस्त होना
  • उल्टी होना या महसूस होना
  • चक्कर आना
  • त्वचा में खुजली या लालीपन महसूस होना
  • सिर में दर्द या थकान महसूस होना
  • बुखार लगना

हो सकता है आपको इस दवा को खाने के बाद किसी भी प्रकार के दुष्प्रभावों का असर ना देखने को मिले। लेकिन यदि आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लें और अपना चेकप कराएं।

Montek FX Tablet Ingredient (सामग्री)

Montek FX Tablet (मोंटेक एफएक्स) निम्नलिखित पदार्थों के मिश्रण से बना होता है।

सामग्रीमात्रा
Montelukast (मॉन्टेलुकास्ट)100mg
Fexofenadine (फेक्सोफेनाडाइन)120mg

Montek FX Tablet से जुडी महत्वपूर्ण बातें

  • इस दवा को आप डॉक्टर के बताये अनुसार खाना खाने के पहले या बाद किसी भी समय ले सकतें हैं।
  • इस दवा को लेते समय हमेसा अधिक से अधिक पानी पीने की कोसिस करें ताकि यह दवा सही तरिके से काम कर पाए।
  • यह दवा अस्थमा जैसी बिमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
  • दवा को हमेशा किसी ठंढे और सूखे स्थान पर रखें ताकि यह अपना असर सही तरीके से कर पाए।

इम्युनिटी को प्राकृतिक रूप से कैसे बढ़ाएं?

हमारे शरीर के लिए इम्युनिटी की मात्रा का सही होना बेहद जरूरी होता है। यह हमारे शरीर को नियंत्रण करने का काम करती है और साथ ही इसे शक्ति प्रदान करती है। इम्युनिटी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। आप कुछ निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते है यदि आप अपने इम्युनिटी को बढ़ाना चाहते हैं:

  • नियमित्य रूप से व्यायाम करें।
  • जंक फ़ूड कम से कम खाएं जिसमे अधिक तेल और मसाले का उपयोग किया गया हो।
  • विटामिन युक्त आहार का सेवन करें तथा अपने रोजाना के डाइट में इसे शामिल करें।
  • तनाव कम लें और अधिक से अधिक पानी पीने की कोशिश करें।

दवा से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल-जवाब

मोंटेक ऑफ अक्स दवा क्या काम आती है?

मोंटेक ऑफ अक्स दवा एक प्रकार की एंटी एलर्जी की दवा है जिसे हम आम तौर पर सर्दी-बुखार जैसी परेशानियों से आराम पाने के लिए करते हैं। यह दवा हमारे शरीर में एलर्जी को बढ़ने से रोकती है जिससे हमारा सर्दी-जुखाम जल्द से जल्द ठीक हो जाता है। यह एक प्रकार की हिस्टामिन की दवा है जो उन रसायनो को बनने से रोकती है जिनके वजह से हमारे शरीर में एलर्जी होती है।

क्या इस दवा को गर्भवस्था के दौरान ले सकते हैं?

नहीं, इस दवा को गर्भवस्था के दौरान लेने से मना किया जाता है। यदि आपको एलर्जी के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो तो आप इसकी कोई अल्टरनेटिव दवा का प्रयोग कर सकते हैं।

क्या इस दवा से कमजोरी और चक्कर आने जैसा महसूस होता है?

हां, हो सकता है आपको इस दवा को लेने के बाद थकान और कमजोरी जैसा महसूस हो। इसका मुख्य कारन है इस दवा में मौजूदा सामग्री जो हमारे शरीर को सुस्त बनाती है। इस दवा को लेने के बाद आपको डॉक्टर कुछ समय के लिए आराम करेने की भी सलाह देतें हैं।

क्या हम इस दवा को लेना छोड़ दे यदि हमारी परेशानी ठीक हो गयी हो?

बिलकुल नहीं, आप किसी भी प्रकार की एंटी एलर्जी की दवा को बिना उसके कोर्स को पूरा किये लेना नहीं छोड़ सकते हैं। इससे आपके स्वास्थ के ऊपर बुरा असर पड़ सकते है।

Leave a Comment