Rapross Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

(Rapross Tablet Uses in Hindi) Rapross Pharmaceuticals एक दवा बनाने वाली कंपनी है जो विभन्न प्रकार की दवाएं बनाती है। कंपनी की स्थापना 22 मार्च, 1995 को रंजन वर्मा और प्रवीण कुमार बंसल ने की थी, जिसे “Rapross Pharmaceuticals Private Limited” के नाम से जाना जाता है। यह कंपनी अलग-अलग दवाएं, सिरप, टेबलेट और अन्य मेडिकल प्रोडक्ट्स बनाती है।

रैपरोस फार्मा के दवाएं मार्केट में आसानी से उपलब्ध है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे रैपरोस फार्मा के दवाओं के बारे में उनके फायदे, नुकसान, मूल्य इत्यादि के बारे में।

Rapross Pharmaceuticals निम्नलिखित रोगों के लिए दवाएं बनती है:

1कोविड से सुरक्षा की दवाएं
2हड्डी रोग की दवाएं
3पौष्टिक-औषधीय दवाएं
4स्त्री रोग सम्बंधित दवाएं
5दांत दर्द/रोग की दवाएं
6बच्चों की दवा
7त्वचा के लिए दवाएं
8कान, नाक और गला सम्बंधित दवाएं
9जनरल मेडिसिन
10गैस की दवाएं
11न्यूरोलॉजी सम्बंधित दवाएं
12छाती सम्बंधित रोग की दवाएं
13सर्जरी की दवाएं

Rapross Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

Rapross Pharmaceuticals अलग-अलग प्रकार के दवाएं बनाती है जैसे की हड्डी रोग की दवाएं, स्त्री रोग सम्बंधित दवाएं, दांत दर्द/रोग की दवाएं, कान, नाक और गला सम्बंधित दवाएं, गैस की दवाएं इत्यादि।

Rapross Pharmaceuticals की दवाएं मार्केट में आसानी से उपलब्ध है या फिर आप इन्हे ऑनलाइन माध्यम से भी ले सकते हैं। कंपनी की 50 से अधिक प्रकार की दवाएं मार्केट में उपलब्ध है।

Rapross Pharmaceuticals के दवाएं जो हम आम तौर पर इस्तेमाल में लाते हैं वो निम्नलिखित है:

  • Zincorap Tablet (ज़िन्कोरप टेबलेट)
  • Domtac-SR (डॉमटेक कैप्सूल)
  • Mecobal – OD (मेकॉबल टेबलेट)
  • CALEX – 1000 (कॉलेक्स) Tablet

Zincorap Tablet (ज़िन्कोरप टेबलेट) Uses in Hindi

Zincorap Tablet एक मल्टी विटामिन और मिनरल से भरपूर दवा है, जिसका इस्तेमाल अपने शारीरिक क्षमताओं को बढ़ने के लिए किया जाता है ताकि वो रोगों से लड़ सके। यह दवा हमारे इम्युनिटी को बढ़ाने में काफी मददगार है। इसमें 12 विटामिन और 7 जरूरी मिनरल मौजूद है। इम्युनिटी बढ़ने से हमारा शरीर कई सारे बिमारियों से लड़ने में सक्षम बन पाता है।

यदि आप इस दवा का सेवन करते है तो यह आपको कई सारे बैक्टीरिया और वायरल इन्फेक्शन से बचाता है। इसके अलावे इसमें एंटी एजिंग तत्व भी मौजूद होते है।

Domtac-SR (डॉमटेक कैप्सूल) Capsule Uses in Hindi

Domtac-SR Capsule का इस्तेमाल पेट और गैस की परेशानी से आराम पाने के करते हैं। यह दवा Domperidone I.P और Domperidone I.P के मिश्रण से बना होता है। यह हमारे पेट में बन रहे एसिड को काबू में करती है और हमे गैस की समस्या से आराम दिलाती है।

दवा को डॉक्टर के बताये अनुसार ही लेना चाहिए, इसे ज्यादातर खाली पेट लेने की सलाह दी जाती है। Domtac-SR Capsule का इस्तेमाल तब भी किया जाता है यदि आपके छाती में जलन महसूस हो रहा हो गैस के वजह से।

इसे भी पढ़ें – ग्लेन स्मिथ की दवाएं एवं उनका उपयोग

Mecobal – OD (मेकॉबल टेबलेट) Tablet Uses in Hindi

इस दवा का इस्तेमाल विटामन B12 की कमियों को दूर करने के लिए करते हैं। यह दवा हमारे तंत्रिका कोशिकाओं और रक्त को नियंत्रित करता है। इसके अलावे यह दवा मेगालोब्लास्टिक एनीमिया को भी ठीक करने के लिए किया जाता है। यह टेबलेट हमारे दिमाग के लिए काफी अच्छा होता है। दिमाग को तेज़ और याददास्त बढ़ाता करता है।

विटामिन बी12 हमारे शरीर के फंक्शन जैसे की खून बनाना, प्रोटीन बनाना इत्यादि का काम भी करता है और इस टेबलेट की मदद से हम आसानी से विटामिन बी12 को अपने शरीर तक पंहुचा सकते हैं।

CALEX – 1000 (कॉलेक्स) Tablet Uses in Hindi

CALEX – 1000 टेबलेट का इस्तेमाल शरीर में यदि कैल्शियम की कमी है और उसको पूरा करने के लिए करते हैं। यह दवा उन व्यक्तियों को लेने की सलाह दी जाती है जिनके शरीर में कैल्शियम की कमी है।

कैल्शियम हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है, हमारे शरीर के विकास के लिए। दवा निम्नलिखित सामग्री से बनी होती है:

Calcium Citrate Malate  1000mg
Magnesium    100mg
 Zinc    7.5mg
 Vitamin D3      200  I.U

LCZ-Cold Syrup (सिरप) Uses in Hindi

LCZ-Cold सिरप का इस्तेमल सर्दी – बुखार से आराम पाने के लिए किया जाता है। डॉक्टर/एक्सपर्ट इस सिरप को तब लेने की सलाह देतें है जब सर्दी के वजह से आपके नाक – आंख से पानी आ रहा हो, बुखार लगा हो इत्यादि।

यह सिरप हमारे शरीर में हिस्टामिन को रोकता है जो कि हमे किसी प्रकार के एलर्जी से होता है | सिरप को LEVOCETIRIZINE-2.5MG के कम्पोजीशन से तैयार किया जाता है। इस सिरप को पीने के बाद हो सकता है आपको नींद सी आये। इसीलिए सिरप को डॉक्टर के बताये अनुसार ही लें।

Texid Tablet (टैडिक्स टेबलेट) Uses in Hindi

टैडिक्स टेबलेट का इस्तेमाल बहते हुए खून को रोकने के लिए किया जाता है। ज्यादातर सर्जरी, दांतो से खून आना, नाक से खून आना ऐसे अवस्था में इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यह एक एंटी-फिब्रिनोल्य्टिक (anti-fibrinolytic) दवा के श्रेणी में आता है। जिसे हम शरीर से बहते हुए खून के बहाव को रोकने के इस्तेमाल करते है।

इस टेबलेट को डॉक्टर/एक्सपर्ट कम समय तक ही लेने की सलाह देतें हैं। क्योंकि इस दवा की आदत लगना आम सी बात है।

Afitra 100 Capsule Uses in Hindi

Afitra 100 Capsule एक एंटी अलेर्जिक कैप्सूल है जिसका इस्तेमाल इन्फेक्शन से आराम पाने के लिए किया जाता है। यह कैप्सूल हमारे शरीर में बढ़ रहे फंगस को रोकता है और उसे नस्ट करता है।

यह कैप्सूल हमारे शरीर से इन्फेक्शन खत्म करता है जैसे मुँह का इन्फेक्शन , गले का इन्फेक्शन, नाख़ून का इन्फेक्शन इत्यादि। इस खाना खाने के बाद और एक गिलास पानी के साथ लेना चाहिए। ध्यान रखने वाली बात यह है की आप इस दवा को तब तक लेते रहे जब तक यह अपना काम पूरा न कर दे, क्योंकि अगर इस दवा को बिच में ही लेना छोड दिया जाये तो इन्फेक्शन दोबारा वापस आ सकते है।

Rapross Tablet से जुडी ध्यान रखने वाली बातें से जुडी ध्यान रखने वाली बातें

  • Rapross Tablet की कोई भी दवा बिना डॉक्टर या एक्सपर्ट के सलाह के ना लें।
  • दवा के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते है जैसे की उल्टी होना, चक्कर आना, जी मिचलाना इत्यादि। यदि आपको दवा खाने के बाद किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षण दीखते है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • किसी भी तरह की दवा या कैप्सूल को बिना डॉक्टर या एक्सपर्ट को बताये खाली पेट ना ले। यदि आपको डॉक्टर खुद किसी दवा को खाली पेट लेने की सलाह देतें है तभी ऐसा करें।
  • यदि आपको किसी प्रकार की बीमारी है जैसे ह्रदय का रोग, डायबिटीज, सांस का रोग इत्यादि, तो इसकी सुचना डॉक्टर या एक्सपर्ट को दवा लेने से पहले जरूर दें।

Leave a Comment