Topcid 40 Tablet Uses in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे एवं दुष्प्रभाव

Topcid 40 Tablet एक तरह का एंटीएसिड टैबलेट है जिसका उपयोग पेट में बन रहे एसिड को ठीक करने के लिए किया जाता है। डॉक्टर इस टैबलेट को तब लेने की सलाह देतें है जब आपके पेट में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है और अल्सर की परेशानी बढ़ जाती है। इस दवा में Famotidine मौजूद होता है जिसकी मात्रा करीब 40mg होती है।

टॉपसीड दवा एक डॉक्टर के पर्चे के साथ मिलने वाली दवा है, जिसे डॉक्टर आपके ऊपर, वजन और अन्य चीज़ों को ध्यान में रखते हुए लेने की सलाह देतें हैं।

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे (Topcid 40 Tablet Uses in Hindi) के बारे में। इस दवा से होने वाले फायदे, दवा अधिक समय तक प्रयोग में लाने से नुकसान तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में। निचे दी गयी सूचि में इस दवा के बारे में संक्षेप में लिखी गयी है:

दवा का नामटॉपसीड 40 टैबलेट (Topcid 40 Tablet)
दवा की सामग्रीफैमोटिडाइन (Famotidine) 40mg
उपयोगपेट का अल्सर, पेट में एसिड, सीने में जलन इत्यादि
दुष्प्रभावचक्कर आना, सिर दर्द होना, पेट खराब होना इत्यादि
खुराकदिन में एक बार
मूल्यकरीब 8 रूपए
पैकिंग साइज1 पत्ते में 14 टैबलेट

Topcid 40 Tablet Uses in Hindi

अक्सर हमारा खान-पान सही ना होने के वजह से गैस की समस्या, एसिडिटी की समस्या हो जाती है। जिसके लिए हमे अलग-अलग तरह के दवाएं लेने की सलाह दी जाती है। दवा जिनका काम होता है हमारे पेट में बन रहे गैस को काबू करना और पेट को आराम पहुँचाना।

टॉपसीड 40 डॉक्टर के सलाह द्वारा लेने वाली एक दवा है जिसका उपयोग पेट में बन रहे गैस और एसिड से आराम पाने के लिए किया जाता है। डॉक्टर आपके उम्र और वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति को देख कर इस दवा को लेने की सलाह देतें है। इस दवा को बिना छोटे टुकड़ों में बाटें एक बार में लिया जा सकता है।

यदि आपको किडनी या लिवर की समस्या है, तो आप इसकी जानकारी डॉक्टर को दवा लेने से पहले ही दे दें। इसका मुख्य कारण है की यह दवा उन लोगों के लिए घातकर साबित हो सकता है जो लोग किडनी या लिवर के मरीज हैं।

टॉपसीड 40 के उपयोग/फायदे

टॉपसीड 40 टैबलेट को निम्नलिखित परेशानियों से आराम पाने के लिए किया जाता है:

  • पेट के छाले(ulcer): यह दवा पेट में बनने वाले छाले को ठीक करने के काम आता है। पेट में छाले बनने के कारण अक्सर हमे दर्द का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में एंटीएसिड हमारे पेट को आराम पहुंचाने में असरकारक साबित होता है और इससे आराम दिलाता है।
  • पेट की एसिड: यह दवा हमारे पेट में बन रहे एसिड को रोकता है जिसके वजह से हमे गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है। इस दवा में भरपूर मात्रा में एंटीएसिड मौजूद होता है जो हमारे पेट में बनने वाली एसिड को कम करता है।
  • सीने में जलन: अक्सर गैस के वजह से सीने में जलन सी महसूस होती है, ऐसे में यह दवा हमारे सीने में हो रहे जलन से आराम दिलाने में फायदेमंद होता है। यह दवा सीने में बन रही एसिड की मात्रा को काबू करके हमे आराम दिलाता है।
  • अपच की समस्या: टॉपसीड 40 टैबलेट हमारे डायजेस्टिव सिस्टम के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। यह हमारे पाचन किया को सही करता है जिसके वजह से हमे खाया हुआ खाना आसानी से पच जाता है।

इसे भी पढ़ें – क्यों होती है गैस की समस्या?

टॉपसीड 40 के दुष्प्रभाव

टॉपसीड 40 टैबलेट के इस्तेमाल करने से या इसका अधिक इस्तेमाल करने से हमे निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है:

  • दवा खाने के बाद चक्कर आना (सिर घूमना)
  • पेट की समस्या जैसे कॉन्स्टिपेशन
  • सिर में तेज दर्द होना
  • सीने का अलग तरह से धड़कना
  • दस्त की समस्या

टॉपसीड 40 कैसे काम करता है?

टॉपसीड 40 टैबलेट का काम हमारे पेट के छालों को ठीक करना होता है और पेट में बन रहे एसिड को रोकना होता है, जिसके लिए यह दवा हमारे पेट में बन रहे हिस्टामिन को बनने से रोकता है।

हिस्टामिन को काबू में करने से हमारे पेट में बन रहे गैस या एसिड का बनना कम हो जाता है। टॉपसीड 40 टैबलेट में एंटीएसिड मौजूद होता है जो हिस्टामिन के विरुद्ध काम करता है और उससे बनने से रोकता है। इसके अलावा पेट में बन रहे एसिड को भी यह दवा बनने से रोकता है।

टॉपसीड 40 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • ज्यादातर लोगों में यह दवा लेने के बाद कोई भी दुष्प्रभाव नजर नहीं आता है। परन्तु अगर आपको दवा लेने के बाद असहज महसूस हो जैसे की सीने में जलन, चक्कर आना या सिर में तेज दर्द सा होना, तो आप ऐसे में दवा लेना छोर दें और डॉक्टर या एक्सपर्ट से इसकी सलाह लें।
  • टॉपसीड 40 टैबलेट को दिन में एक या दो बार खाना खाने के आधे या एक घंटे पहले लेना चाहिए। और दवा एक दिन में दो बार तभी लें जब इसे दो बार लेने की सलाह आपको डॉक्टर दें।
  • यह दवा अन्य दवाओं के साथ लेने की सलाह नहीं दी जाती है। इसीलिए किसी भी दवा को खाने के एक घंटे बाद या पहले तक टॉपसीड 40 को ना खाएं।

टॉपसीड 40 (सवाल-जवाब)

क्या टॉपसीड 40 टैबलेट गर्भावस्था के दौरान लिए जा सकता है?

हाँ, इस टैबलेट को गर्भावस्था के दौरान लिया जा सकता है। आप यदि पेट से है या बच्चा करने की सोची रही है तो ऐसे में आप इस दवा को ले सकती है परन्तु इस बात का ध्यान रखें की दवा की खुराक अधिक ना हो और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

क्या टॉपसीड 40 टैबलेट लगातार खाने से इसकी आदत लग सकती है?

टॉपसीड 40 टैबलेट को लगातार खाने से काफी समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। इस दवा को खाते रहने से आपके शरीर को इसकी आदत लग सकती है। इसीलिए इस दवा को बताये हुए डोज के अनुसार ही लें और जब आपको लगे की अब इसकी जरूरत नहीं है तो एक बार डॉक्टर से परामर्श करके इस दवा को लेना छोड़ दें।

टॉपसीड 40 टैबलेट कितनी देर में अपना असर दिखाना सुरु करता है?

टॉपसीड 40 टैबलेट लेने के 30 या 40 मिनट के बाद ही अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। हालांकि ये पूरी तरह से आपके वर्त्तमान स्वास्थ्य स्थिति के ऊपर निर्भर करता है।

टॉपसीड 40 टैबलेट को लेने की विधि क्या है?

टॉपसीड 40 टैबलेट को आप खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले एक ग्लास पानी के साथ एक बार में लें। इस दवा को अलग-अलग टुकड़ो में ना बाटें बल्कि एक बार में एक पूरी टैबलेट खा लें।

क्या टॉपसीड 40 टैबलेट पेट के दर्द से आराम पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है?

यदि आपके पेट में गैस के वजह से दर्द सा महसूस हो रहा हो तो यह दवा उससे आराम पाने के लिए लाभदायक है। यदि पेट के दर्द के पीछे का कारण कुछ और है तो ऐसी स्थिति में यह दवा आपका काम नहीं आएगी।

सन्दर्भ

दवा बनाने वाली कंपनी – टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma)

Leave a Comment