Tramadol HCL और Acetaminophen tablet (दवा) के संयोजन का उपयोग (use) मध्यम से गंभीर दर्द से आराम के लिए किया जाता है| यह दवा हमारे दिमागी तरंगो को भ्रमित करके हमारे शरीर में हो रहे दर्द से निज़ात दिलाने के लिए काम आता है| Tramadol HCL और Acetaminophen दवा किसी एक्सपर्ट द्वारा सलाह लेने के बाद ही लेना सही है, क्योंकि हमारे शरीर को इस दवा की आदत भी लग सकती है|
इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे Tramadol HCL और Acetaminophen दवा के संयोजन से होने वाले लाभ, फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव, मूल्य तथा अन्य जानकारी के बारे में|

दवा | Tramadol HCL और Acetaminophen |
सामग्री | 37.5 mg of tramadol hydrochloride and 325 mg of acetaminophen |
उपयोग | मध्यम से गंभीर दर्द से आराम |
दुष्प्रभाव | मतली और उल्टी, पेट दर्द, पसीना आना |
खुराक | एक्सपर्ट के सलाह अनुसार (ज्यादा से ज्यादा 5 दिन तक) |
मूल्य | करीब 220 रूपए |
Table of Contents
Tramadol Hydrochloride and Acetaminophen Tablets Uses (उपयोग), Benefits (फायदे), Side Effects (दुष्प्रभाव)
जब भी हमे किसी तरह की गंभीर चोट लगती है या किसी और प्रकार से दर्द महसूस होता है तो हमे दवाएं की जरूरत पड़ती है| Tramadol HCL और Acetaminophen एक काफी लोकप्रिय दवा की संयोजन है जिसका इस्तेमाल हम दर्द से आराम पाने के लिए करते हैं|
🔥 इसे भी पढ़ें – 5 लाख का मुफ्त बीमा (आयुष्मान भारत योजना)
यह दवा ओपिओइड एनाल्जेसिक ड्रग श्रेणी में आता है| ये हमारे सेंट्रल नर्वस सिस्टम को कण्ट्रोल करता है और हमे ऐसा महसूस कराता है की दर्द मानो है ही नहीं| इसे डॉक्टर के बताये हुए तरीके से ही 4 से 6 घंटे के अंतराल पर लेना चाहिए| यह दवा काफी हानिकारक भी हो सकता है, जैसे की लिवर खराब होना, साँस का रोग होना इत्यादि|
Tramadol HCL और Acetaminophen दवा की आदत लगना काफी आम सी बात है, इसीलिए हमेशा एक्सपर्ट/डॉक्टर के बताये हुए समय और खुराक के अनुसार ही लें
सामग्री और मूल्य
इस दवा में कौन-कौन सी सामग्री का प्रयोग किया जाता है और इसका मूल्य?
यह दवा Tramadol hydrochloride और Acetaminophen के कॉम्बिनेशन से बनता है जिसमे इनकी मात्रा की अनुपात लगभग 37.5 mg और 325 mg रखा जाता है|
दवा की कीमत लगभग 220 रूपए आती है जो कि अलग-अलग कंपनी के ऊपर निर्भर करता है| दवा के ऑनलाइन बिक्री पर फ़िलहाल रोक है, यदि आपको ये दवा खरीदनी है तो आपको नजदीकी दवा की दुकान से इसे जाकर लेना होगा|
इसे भी पढ़ें – ग्लेन स्मिथ दवा की जानकारी
उपयोग और फायदे
दवा को कैसे और किन चीज़ों के लिए उपयोग किया जाता है?
इस दवा को डॉक्टर के बताये अनुसार 4 से 6 घंटे के अंतराल पर लेना चाहिए| दवा की आदत भी लग सकती है इसीलिए इसे सही मात्रा में और जरूरत के अनुसार ही लें| इसे आप खाने के साथ या बिना खाने के भी ले सकतें है|
मध्यम से गंभीर दर्द से आराम – इस दवा का प्रयोग दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है, लेकिन ये पूरी तरह से दर्द से छुटकारा नहीं दिलाता है, बल्कि हमारे ब्रेन को यह पता नहीं लगने देता है की दर्द आखिर शरीर से किस हिस्से से हो रहा है| इस दवा को हमे तब लेने की सलाह दी जाती है जब अन्य दर्द निवारक दवाओं से हमे आराम नहीं मिल पा रहा हो|
Tramadol दवा का उपयोग हमारे सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर होता है, जो हमे दर्द से आराम दिलाता है वही Acetaminophen का उपयोग हमे दर्द और बुखार से आराम दिलाने के लिए किया जाता है|
दुष्प्रभाव
Tramadol HCL और Acetaminophen के क्या साइड इफेक्ट्स हैं?
Tramadol hydrochloride और Acetaminophen के कई सारे दुष्प्रभाव हो सकते है, इनमे से जो ज्यादातर देखे गए है वो निम्नलिखित हैं:
- चक्कर आना और अधिक थकान
- जी मिचलाना (Nausea)
- पेट में दर्द या असहज महसूस करना (Constipation)
- आंख – नाक से पानी आना
- उल्टी होना या महसूस होना
- अधिक पसीना आना
- सिर दर्द होना
- मांसपेशियों में खिचाव आना
- सीने में दर्द या हार्ट बीट का बदलना
महत्वपूर्ण बातें
- दवा लेने का अंतराल कम से कम 4 से 6 घंटे का होना चाहिए
- किसी भी तरह के एलकोहॉल पदार्थ जैसे की सराब के साथ इस दवा का सेवन न करें
- अगर आपको किसी तरह की बीमारी है, तो इसके बारे में डॉक्टर/एक्सपर्ट को जरूर बताएं
- अगर आपका क्रेटिनिन 30 mL/min है तो आप 12 घंटे के अंतराल में 2 टेबलेट से अधिक न लें
- इस दवा की आदत लगना आम सी बात है, इसे ध्यान में रखें
- अगर आप इस दवाई का सेवन लम्बे समय तक करतें है तो ये धीरे धीरे कम असर करने लगेगा
दवा कैसे स्टोर करें
Tramadol HCL और Acetaminophen दवा को हमेशा किसी बंद कंटेनर में रखें तथा 20 – 25°C (68 – 77°F) तक के तापमान में स्टोर करें|
सवाल – जवाब
ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और एसिटामिनोफेन गोलियों का उपयोग क्या है?
ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और एसिटामिनोफेन दवा का प्रयोग दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है| जब अन्य दर्द निवारक दवाएं काम करना बंद कर देती है तब डॉक्टर हमे इस दवा के इस्तेमाल करने का सुझाव देतें है|
ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और पेरासिटामोल क्या है?
ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और पेरासिटामोल दोनों अलग अलग दवाओं का एक मिश्रण है, इसमें ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड हमारे दिमागी तरंगों को काबू में करने के काम आता है वही पेरासिटामोल बुखार और दर्द से आराम पहुंचाता है|
क्या ट्रामाडोल सर्जरी के बाद दर्द के लिए अच्छा है?
ट्रामाडोल का इस्तेमाल हम सर्जरी के बाद होने वाले दर्द से आराम पाने के लिए भी करतें है, परन्तु ये पूरी तरह से डॉक्टर के ऊपर निर्भर करता है की वो हमे इसे लेने की सलाह सर्जरी के बाद देते है या नहीं|
मैं ट्रामाडोल के दुष्प्रभाव को कैसे कम कर सकता हूं?
ट्रामाडोल दवा के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमे इसे सही मात्रा में और समय पर ही लेनी चाहिए| डॉक्टर/एक्पर्ट हमे इस दवा को कम से कम 4 से 6 घंटे के अंतराल पर लेने की सलाह देते हैं|
यदि दवा लेना भूल जाये तो क्या इसे एक साथ ही 2 टैबलेट ले सकतें हैं?
नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं करें। किसी भी स्थिति में एक साथ में 2 टैबलेट ना ले, इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आप गलती से दवा लेना भूल गए और रोज़ाना दवा लेने के समय से आधा या एक घंटा ही देर हुआ हो, तो आप इसे जल्द से जल्द ले लें।
दर्द से आराम पाने के उपचार
- यदि आपके जोड़ों में नियमित रूप से दर्द रहता है, तो आप अपने जोड़ों की गरम तेल से मालिश करें और योग एवं व्यायाम करें।
- यदि आपके सिर में नियमित रूप से दर्द रहता है तो इसके कई कारण हो सकते है जैसे की आँखों की रौशनी का बढ़ना, अधिक टेंशन लेना इत्यादि। ऐसे में आप किसी दवा का नियमित सेवन नहीं कर सकते है। बल्कि उचित डॉक्टर से सलाह लें।
सारांश
इस लेख के माध्यम से अपने जाना Tramadol HCL और Acetaminophen Tablet दवा के संयोजन से होने वाले फायदों के बारे में, इस दवा को नियमित रूप से सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।
इस टेबलेट का इस्तेमाल दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है।
सन्दर्भ (References):