Triamcinolone Acetonide Injection Uses in Hindi के फायदे और दुष्प्रभाव

Triamcinolone Acetonide Injection (ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन) का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के परेशानियों से आराम पाने के लिए किया जाता है जैसे की एलर्जी का डिसऑर्डर, अस्थमा, आर्थ्राइटिस, पेट की समस्या, त्वचा या आँखों की बीमारी इत्यादि। इस इंजेक्शन को डॉक्टर के बताये अनुसार ही लेने की सलाह दी जाती है। इंजेक्शन के ओवरडोज़ से गलत दुष्प्रभाव हो सकतें हैं।

ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन और भी दूसरे फॉर्म में बाजार में उपलब्ध होतें है जैसे की पाउडर या सिरप के फॉर्म में। इस इंजेक्शन को स्टेरॉयड इंजेक्शन के श्रेणी में रखा जाता है इसीलिए इसका ओवरडोज़ लेना बिलकुल सही नहीं है।

इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन के बारे में, इसके फायदे, इस्तेमाल, इससे होने वाले दुष्प्रभाव तथा इससे जुडी अन्य महत्वपूर्ण बातों को। निचे दी गयी सूचि में इस इंजेक्शन के बारे में जानकारी संक्षेप में लिखी गयी है:

दवा का नाम:Triamcinolone Acetonide Injection (ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन)
सामग्री:ट्रायम्सीनोलोन और एसीटोनाइड
उपयोग:अस्थमा, एलर्जी, आंत की बीमारी, कोलाइटिस, जोड़ों की समस्या इत्यादि
दुष्प्रभाव:एलर्जी, ब्लड प्रेशर का बढ़ना, जोड़ों में दर्द इत्यादि
खुराक:डॉक्टर के बताये अनुसार
मूल्य:करीब 145 रूपए

Triamcinolone Acetonide Injection Uses in Hindi

जब आम दवाएं अपना असर समय पर या सही तरीके से नहीं दिखा पाता है तब डॉक्टर हमे इंजेक्शन को लेने का सलाह देतें हैं। Triamcinolone Acetonide Injection (ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन) एक स्टेरॉयड ड्रग की श्रेणी में आने वाला इंजेक्शन का जिसे लेने की सलाह हमे डॉक्टर तब देतें है जब नार्मल दवाओं से हमे एलर्जी, अस्थमा, अर्थराइटिस इत्यादि जैसी समस्याओं का इलाज नहीं हो पाता है।

यह इंजेक्शन बाजार में अलग-अलग ब्रांड के नाम से आता है। इसे बड़ी-बड़ी कम्पनी बनाने का काम करती हैं। इंजेक्शन की कीमत करीब 145 रूपए आती है और इसे आप बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं खरीद सकते।

इसे भी पढ़ें – कोडसॉफ्ट कैप्सूल के फायदे

Triamcinolone Acetonide Injection Uses (उपयोग एवं फायदे)

ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन का इस्तेमाल निम्नलिखित समस्याओं से आराम पाने के लिए किया जाता है:

  • अस्थमा (दमा) का इलाज के लिए
  • आंत की बीमारी से आराम पाने के लिए
  • अलग तरह की एलर्जी की समस्या
  • अर्थराइटिस की परेशानी (जैसे जोड़ों में दर्द रहना)
  • त्वचा की समस्या जैसे एलर्जी
  • खून की बीमारी
  • बोन मेरो की समस्या

Triamcinolone Acetonide Injection Side Effects (दुष्प्रभाव)

ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन को यदि आप लब्मे समय तक इस्तेमाल करतें हैं तो इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है। कुछ आम दुष्प्रभाव जो इस इंजेक्शन को लेने के बाद लोगों में देखा गया है:

  • ब्लड प्रेशर का अचानक से बढ़ना।
  • जोड़ों में दर्द या सूजन महसूस होना (जहा इंजेक्शन दी गयी हो)।
  • इन्फेक्शन की समस्या जिससे सर्दी या बुखार सा महसूस होना।
  • सिर में दर्द होना और देखने सुनने में कठिनाई होना।
  • इंजेक्शन लेने के बाद मन या व्यवहार में परिवर्तन आना।
  • पेट में खिचाव या उल्टी जैसा महसूस होना।
  • त्वचा में बदलाव आना।

इंजेक्शन लेने से पहले ध्यान दें

इस इंजेक्शन को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से अपनी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जरूर बताएं। यह इंजेक्शन कुछ लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी तरह की परेशानी है तो आप इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें:

  • ब्लड प्रेशर या हार्ट की समस्या
  • पेट या आंत से जुडी कोई बीमारी
  • डायबिटीज की समस्या
  • किडनी या लिवर की समस्या
  • थाइरोइड की समस्या
  • इम्युनिटी की समस्या

Triamcinolone Acetonide Injection से जुडी महत्वपूर्ण बातें

  • यह इंजेक्शन अन्य दवाओं के साथ मिलकर गंभीर दुष्प्रभाव दिखा सकता है। इसलिए वर्तमान में आप जो भी दवा खा रहें हैं उसी सुचना डॉक्टर को अवश्य दें, जैसे की किसी प्रकार की एंटीबायोटिक, वैक्सीन, डायबिटीज की दवा, टी बी की कोई दवा इत्यादि।
  • इस इंजेक्शन का नियमित इस्तेमाल करते रहने से आपको कई तरह के इन्फेक्शन हो सकते हैं।
  • यदि आप इस इंजेक्शन को लेना भूल जाये तो इसे दोबारा ना लें, यह कोई आम दवा नहीं है जिसका इतेमाल रेगुलर किया जा सके।
  • यदि इस इंजेक्शन को लेने के बाद आपको कोई इन्फेक्शन देखने को मिलता है तो जल्द से जल्द नजदीकी डॉक्टर के पास जाये और इसकी जांच कराएं।
  • यह इंजेक्शन हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाता है इसलिए इंजेक्शन का जितना कम इस्तेमाल करें उतना बेहतर है।
  • इस इंजेक्शन का प्रभाव हमारे आँखों पर भी पड़ता है। यदि आप इस इंजेक्शन का इस्तेमाल 6 हफ़्तों से अधिक करतें है तो डॉक्टर आपको अपने आँखों की जांच करने की सलाह भी देंगे।

सवाल-जवाब

क्या ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन को बच्चे ले सकतें हैं?

इस इंजेक्शन के बहुत से दुष्प्रभाव हो सकते है ऐसे में इसकी सलाह अपने डॉक्टर से ही लें। वह आपके बच्चे के उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए इस इंजेक्शन को लेने की सलाह देंगे। बहुत से डॉक्टर इस इंजेक्शन को बच्चों को लेने की सलाह देतें है। यदि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट बच्चों के उपर दिखे तो तुरंत डॉक्टर को इसकी सुचना दें।

ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन को कैसे लें?

ट्रायम्सीनोलोन एसीटोनाइड इंजेक्शन को आप खुद से बिलकुल लेने की प्रयाश ना करें। इसे किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर द्वारा ही लेना सुरक्षित माना जाता है। डॉक्टर या एक्सपर्ट आपको इस इंजेक्शन को आपके मांसपेशिओं पर देतें है (ज्यादातर जोड़ों पर)। दवा अलग-अलग ब्रांड के नामों से आता है, इसलिए इसे लेने की विधि भी अलग होती है।

इस इंजेक्शन को कैसे स्टोर करके रखें?

यह इंजेक्शन डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एक इंजेक्शन है जिसे डॉक्टर किसी अस्पताल या क्लिनिक में ही देतें है। इसे आप अपने घर के वातावरण में नहीं रख सकते। डॉक्टर आपके उम्र, वजन और वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के हिसाब से इस इंजेक्शन को आपको लेने की सलाह देतें हैं।

क्या यह इंजेक्शन गर्भावस्था के दौरान उपयोग करना सुरक्षित है?

इस इंजेक्शन को आप गर्भवस्था के दौरान ले सकती परन्तु ये ध्यान रखें की आप इसकी सुचना डॉक्टर को अवश्य दें। डॉक्टर आपके वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपको इस इंजेक्शन को लेने की सलाह देंगे।

सन्दर्भ

Leave a Comment